राजपुरा के विकास के लिए 16 करोड़ रुपए देने को भी हरी झंडी
स्टेडियम निर्माण के लिए ज़मीन और 3करोड़ रुपए देने की भी सहमति
पार्क और सड़क के निर्माण करवाने समेत विकास सम्बन्धी अन्य मदों पर चर्चा
राजस्व मंत्री अरुणा चौधरी द्वारा पैपसू नगर विकास बोर्ड की 97वीं मीटिंग की अध्यक्षता
और पढ़ें :-केजरीवाल ने गुरु नगरी श्री अमृतसर में व्यापारियों और कारोबारियों को दी सात गारंटी
पैपसू नगर विकास बोर्ड के चेअरपरसन के तौर पर मीटिंग की अध्यक्षता करने के बाद श्रीमती अरुणा चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि पैपसू नगर विकास बोर्ड जिस मंतव्य के लिए बनाया गया था, उस मंतव्य की पूर्ति करने में कामयाब हुआ है क्योंकि 1947 के विभाजन का दर्द सहने वाले परिवारों के पुनर्वास के लिए बोर्ड ने बहुत सार्थक यत्न किये हैं। उन्होंने बताया कि आज की मीटिंग में जहाँ शहर के विकास के लिए बोर्ड के द्वारा किये जाने वाले कामों को मंजूरी देने समेत शहर की बेहतरी के लिए फ़ैसले किये गए हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड की स्थायी और लगातार आय बनाने के लिए भी चर्चा की गई है।
राजस्व मंत्री ने आगे बताया कि बोर्ड ने राजपुरा में खेल स्टेडियम के निर्माण के लिए 6एकड़ 7कनाल और 10 मरले जगह देने समेत 3करोड़ रुपए खेल विभाग को देने को भी सहमति दी गई है। इसके इलावा शहर में पुरानी मिर्च मंडी के क्वार्टरों के सामने बोर्ड की ज़मीन पर विधायक श्री कम्बोज की सलाह के साथ पार्क का निर्माण करके ओपन जिम और पौधे लगाने की भी सहमति दी गई। इसके साथ ही पुराने गणेश नगर में सड़क के लिए जगह छोड़ने और इसके निर्माण के लिए भी सहमति दी गई।