हमीरपुर 03 नवंबर 2021
चुनाव पंजीकरण अधिकारी एवं एसडीएम विधानसभा क्षेत्र- 38 चिरंजी लाल चौहान ने जानकारी देते हुये बताया की हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र- 38 की फोटो निर्वाचक नामावली 2022 का विशेष सारांश संशोधन का संचालन 10 नवंबर 2021 से 9 दिसंबर 2021 तक किया जाएगा। उन्होंने फार्म जमा करवाने के लिये 14 नवंबर और 28 नवंबर को विशेष अभियान तिथि निर्धारित की गई है । इस अभियान के लिये नियुक्त किये गये नामित अधिकारी दावे तथा आक्षेप विशेष अभियान वाले दिन 10:00 से 4:00 बजे तक प्राप्त करेंगे । उन्होंने बताया कि नामित अधिकारी संबंधित पोंलिग बूथों पर फॉर्म नंबर 6, 6ए, 7, 8 तथा 8ए पर दावे एवं आक्षेप प्राप्त करेंगे तथा दावेदारों को फार्म भरने के लिये भी सहायता करेंगे।
और पढ़ो :-भाजपा इन उपचुनावों के नतीजों की करेगी समीक्षा : कश्यप
उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया से संबधित पूर्वाभ्यास /प्रशिक्षण 8 तथा 9 नवंबर को खण्ड विकास अधिकारी हमीरपुर कार्यालय में संचालित किया जाएगा। सभी नामित अधिकारी एवं पर्यपेक्षकों को रिहर्सल पूर्वाभ्यास/प्रशिक्षण में भाग लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि पूर्वाभ्यास/प्रशिक्षण बूथ नंबर 1 से 31 के लिए 8 नवंबर को 11 से 12 बजे तथा बूथ नंबर 32 से 60 के लिए दोपहर 2 से 3 तक और बूथ नंबर 61 से 94 तक के लिए 9 नवंबर को 11 से 12:30 तक पूर्वाभ्यास आयोति कियस जाायेगा ।
सभी नामित अधिकारी /बूथ लेवल अधिकारी फार्म पूर्ण रूप से भर कर सप्ताहिक रूप से संबंधित पोलिंग स्टेशनों के पर्यवेक्षकों के पास जमा करवाएंगे जिसके उपरांत पर्यवेक्षक प्राप्त हुए प्रपत्रों को को 15 नवंबर, 22 नवंबर, 29 नवंबर तथा 10 दिसंबर को चुनाव पंजीकरण अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने अंतिम पक्ष में प्राप्त हुये फार्म/सामग्री को पर्यवेक्षक 10 दिसंबर को प्रात: 10 बजे चुनाव पंजीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करेंगे।