25000 रुपये की रिश्वत लेते पुलिस का एएसआई रंगे हाथों गिरफ्तार

चंडीगढ़, 30 अप्रैल :-  हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने दादरी सदर थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक विक्रम को 25000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

सतर्कता ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि ब्यूरो को इस संबंध में मिली एक शिकायत में दादरी जिले के गांव चरखी निवासी सुनील कुमार ने ब्यूरो को बताया कि आरोपी एएसआई उसके भाई के खिलाफ दादरी थाना में दर्ज एक केस की जांच में न्यायालय से पुलिस रिमांड नहीं मांगने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है।

       प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ब्यूरो की टीम ने रेड करते हुए आरोपी विक्रम को 25000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।  आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

 

और पढ़ें :- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना ‘‘हैल्दी एंड हैप्पी इण्डिया’’ बनाने में एक वरदान साबित हुई है

Spread the love