विपक्षी पार्टियों के द्वारा थर्मल प्लांटों के संबंध में आपके खिलाफ की जा रही दूषणबाजी राजनीति से प्रेरित-हरपाल सिंह चीमा

harpal Singh Cheema, LoP Punjab

दिल्ली सरकार ने अदालत में ऐसी कोई अपील नहीं की
बिजली मसले पर कांग्रेस व अकाली दल की पोल खोलने के बाद वो निम्न स्तर की राजनीति पर उतरे
चंडीगढ़ 10 जुलाई 2021
विपक्षी पार्टियों कांग्रेस व अकाली दल के द्वारा पंजाब के थर्मल प्लांटों के बारे में आम आदमी पार्टी पर लगाए जा रहे दोषों के संबंध में प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने इसको राजनीति से प्रेरित बताया है। अपने बयान में चीमा ने कहा कि दिल्ली सरकार ने ऐसी कोई भी अपील नहीं की है उन्होंने बताया कि अकाली दल ने गलत बिजली समझौते करके पंजाब के लोगों के हाथ काटकर निजी कम्पनियों को दे दिए वह कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ उनकी मिलीभगत होने के कारण व उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि अकाली दल व कांग्रेस का एक ही एजेंडा है कि पंजाब के लोगों को गुमराह करके कैसे सत्ता ली जाए जिसको आम आदमी का पार्टी कभी पूरा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि जैसे दिल्ली में अरविंद केजरीवाल लोगों को सस्ती व 24 घंटे बिजली मुहैया करवा रहे हैं उसी तरह पंजाब में सरकार बनने के बाद दिल्ली मॉडल को पंजाब में लागू किया जाएगा।

Spread the love