बढ़े रहे कोरोना के मामले और राजिन्दरा अस्पताल में हुई मौतें प्रदेश में दयनीय सेहत सुविधाओं का नतीजा- कुलतार सिंह संधवां
मुख्यमंत्री और लोक सभा मैंबर के शहर पटियाला में अस्पताल में सबसे ज़्यादा मौत दर
चंडीगढ़, 12 मई , 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के विधायक और किसान विंग पंजाब के प्रधान कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि पंजाब में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना के मामले और राजिन्दरा अस्पताल पटियाला में कोरोना पीड़ितों की सबसे ज़्यादा मौतें होना प्रदेश में घटीया सेहत सुविधाओं का नतीजा है, जिसके लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू जिम्मेदार हैं।
बुधवार को पार्टी के मुख्य दफ्तर से जारी बयान में कुलतार सिंह संधवां ने कहा है कि पंजाब में आज तक अकाली दल, भाजपा और कांग्रेस पार्टियों की ही सरकारें रही हैं। मौजूदा कैप्टन सरकार ने पिछले साढ़े चार सालों में एक भी नया सरकारी अस्पताल नहीं बनाया और जो दयनीय हालत में सरकारी अस्पताल हैं, उसमें उपकरणों और मेडिकल स्टाफ की भारी कमी है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के शहर पटियाला में पड़ते सरकारी राजिन्दरा अस्पताल में कोरोना पीडि़तों की मौत दर 20 प्रतिशत है, जो पूरे पंजाब में सबसे ज़्यादा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कोरोना का प्रकोप गांवों तक पहुंच गया है। जिस कारण प्रदेश में 4. 50 लाख से ज़्यादा कोरोना पीड़ित मरीज़ हो गए हैं और मौत की संख्या 11 हज़ार तक पहुंच गई है।
कैप्टन सरकार की अलोचना करते संधवां ने कहा कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की दयनीय सेहत सुविधाओं का आलम यह है कि केंद्र सरकार की ओर से दिए जीवन रक्षक वेंटिलेटर अस्पतालों में पड़े धूल फांक रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार भी प्रदेश वासियों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है, क्योंकि केंद्र सरकार की तरफ़ से भेजे गए 320 वैंटीलेटरों में से 237 वेंटिलेटर खराब पाए गए हैं। प्रदेश के कई जिलों बठिंडा, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, और मोगा आदि में जीवन रक्षक प्रणाली ही नहीं है। दूसरी ओर राजिन्दरा अस्पताल पटियाला समेत अलग-अलग सरकारी अस्पतालों के दयनीय प्रबंधों के खिलाफ मुलाज़िम रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कितनी बुरी बात है पटियाला से ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह विधायक हैं और यहीं से ही उनकी पत्नी परनीत कौर लोक सभा मैंबर हैं। फिर भी पटियाला के राजिन्दरा अस्पताल में आम लोगों की जानें बचाने का कोई प्रबंध नहीं।
विधायक संधवां ने कहा कि सरकारी अस्पतालों के दयनीय प्रबंधों की जांच होनी चाहिए और प्रदेश में सेहत सुविधाओं को अच्छा बनाने के लिए तुरंत बड़ी संख्या में डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ की भर्ती की जानी चाहिए।