पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाला से सिद्ध हुआ कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह और उनकी सरकार दलित विरोधी है -राघव चढ्ढा

कैप्टन सरकार गरीब को गरीब, दबे-कुचले को दबा कुचला और अनपढ़ को अनपढ़ ही रखना चाहती है, इसी लिए दलित बच्चों के वजीफों का घोटाला किया -राघव चढ्ढा
भूख हड़ताल पर बैठे सरबजीत कौर माणूंके और मनविंदर सिंह ग्यासपुरा को समर्थन देने पहुंचे राघव चड्ढा
लुधियाना, 18 जून 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब मामलों के सह इंचार्ज और दिल्ली से विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि जब तक दलित वर्ग के दो लाख विद्यार्थियों के रोल नंबर जारी किये जाते तब तक आम आदमी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा। राघव चड्ढा आज लुधियाना में दलित वर्ग के विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (वजीफा) राशी में कांग्रेस सरकार की ओर से किये घोटाले के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे आप विधायक और विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष की उप नेता सरबजीत कौर माणूंके और मनविंदर सिंह ग्यासपुरा को समर्थन देने के लिए पहुंचे। इस मौके पंजाब विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा, विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर, विधायक जगतार सिंह जग्गा हिस्सोवाल, एससी विंग के प्रदेश उप प्रधान जीवन सिंह संगोवाल, सीनियर नेता सुरिन्दर फरिश्ता, प्रदेश सचिव अमनदीप सिंह मोही समेत अनेकों नेता मौजूद थे।
राघव चड्ढा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने दलित वर्ग के दो लाख विद्यार्थियों की वजीफा राशी में करोड़ों रुपए घोटाला करके विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार द्वारा दलित बच्चों का पैसा खुर्द-बुर्द करने से सिद्ध हुआ है कि यह सरकार दलित विरोधी सरकार है। उन्होंने कहा कि पार्टी की मांग है कि पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल और समाज भलाई मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के खिलाफ एस.सी एस.टी एक्ट अधीन केस दर्ज किया जाये, क्योंकि यह दोनों मंत्री दलित वर्ग के विद्यार्थियों का जीवन बर्बाद करने के लिए मूलभूत तौर पर जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान जहां वजीफा राशी में घोटाला किया है वहीं कोरोना से बचाव के लिए जरूरी वैक्सीन और फतेह किट खरीद में भी करोड़ों का भ्रष्टाचार किया है।
चड्ढा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार की ओर से किए भ्रष्टाचार और नेताओं की आपसी लड़ाई के कारण पंजाब में कांग्रेस का अस्तित्व खत्म हो गया है और अब कांग्रेस पार्टी को अपनी कीमती वोट देना बर्बाद करने के बराबर है। कैप्टन सरकार गरीब को गरीब, दबे कुचले को दबा कुचला और अनपढ़ को अनपढ़ ही रखना चाहती है, इसी लिए दलित बच्चों के वजीफों का घोटाला किया। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार को पंजाब की खुशहाली और लोगों की तरक्की की कोई चिंता नहीं है, बल्कि कांग्रेसी नेता मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने और अपने बेटे-बेटियों को सरकारी नौकरियां देने के लिए तत्पर हो रहे हैं।
विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से दलित विद्यार्थियों की वजीफा राशी के घोटाले के खिलाफ आवाज बुलंद करने पर भले ही कैप्टन सरकार ने कुछ रकम प्राईवेट कालेजों को जारी की है, परन्तु जब तक बकाया राशी 1539 करोड़ रुपए सरकार जारी नहीं करती तब तक दलित विद्यार्थी अपनी परीक्षाओं में नहीं बैठ सकेंगे। उन्होंने कहा कि दलित बच्चों के रोल नंबर जारी करवाना आम आदमी पार्टी का एक मात्र मकसद है। इस लिए पार्टी का हर वर्कर जी-जान लगा देगा। उन्होंने कहा कि आजादी से पहले भारतीयों और ख़ास तौर पर पंजाबियों ने गौरे अंग्रेज़ों के साथ टक्कर लेकर गौरे अंग्रेज़ों से देश को आज़ाद करवाया था, परंतु आजादी के बाद भी कुछ नहीं बदला है इस लिए अब कैप्टन अमरिन्दर सिंह जैसे काले अंग्रेज़ों के साथ लड़ कर हक प्राप्त किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि गरीब दलित बच्चों और उनके परिवारों के भविष्य के लिए आम आदमी पार्टी संघर्ष करती रहेगी। इस लिए आम आदमी पार्टी ने प्रदेश स्तर पर लगातार संघर्ष करने का फ़ैसला किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग कांग्रेस सरकार की तरफ से बेइंसाफियों का हिसाब कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस पार्टी से जरूर लेंगे।

Spread the love