प्रधानमंत्री कतर की राजधानी दोहा पहुंचे

News Makhani (1)
S. Arjun Singh Grewal

दिल्ली, 15 FEB 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज कतर की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर दोहा पहुंचे। यह प्रधानमंत्री की कतर की दूसरी यात्रा है। वे पहली बार जून 2016 में कतर गए थे।

हवाई अड्डे पर विदेश राज्य मंत्री महामहिम सुल्तान बिन साद अल-मुरैखी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री के सम्मान में आज रात कतर के प्रधानमंत्री महामहिम शेख मोहम्मद बिन अब्दुर्रहमान अस्सानी रात्रिभोज देंगे। आज 15 फरवरी को प्रधानमंत्री कतर के अमीर महामहिम शेख तमीम बिन हमद अस्सानी से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय, क्षेत्रीय़ और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।