प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री अरबिंदो को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की

दिल्ली, 15 अगस्त 2024 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से महान दार्शनिक, विचारक एवं आध्यात्मिक नेता श्री अरबिंदो को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री की पोस्ट ने श्री अरबिंदो की स्थायी विरासत और भारत की राष्ट्रीय जागृति पर उनके गहरे प्रभाव को रेखांकित किया।

अपनी श्रद्धांजलि में, प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, “श्री अरबिंदो को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उन्हें एक उल्लेखनीय दार्शनिक, विचारक एवं आध्यात्मिक नेता के रूप में याद किया जाता है। राष्ट्रीय जागृति पर उनका जोर पीढ़ियों को प्रेरित करता रहता है। उन्होंने जिस भारत की कल्पना की थी, हम उसे साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

Spread the love