Delhi: 07 JAN 2024
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गीताबेन रबारी द्वारा गाया गया भक्तिमय भजन “श्री राम घर आए” साझा किया, इसे मौलिक मेहता ने संगीतबद्ध किया है और इसकी गीतकार एवं संयोजक सुनीता जोशी (पांड्या) हैं।
एक एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा;
“अयोध्या में प्रभु श्री राम के दिव्य-भव्य मंदिर में राम लला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है। देशभर के मेरे परिवारजनों को उनकी प्राण-प्रतिष्ठा की बेसब्री से प्रतीक्षा है। उनके स्वागत में गीताबेन रबारी जी का ये भजन भावविभोर करने वाला है।