प्रधानमंत्री 27 जनवरी को करियप्पा ग्राउंड में एनसीसी पीएम रैली को संबोधित करेंगे

NCC PM Rally at Cariappa Ground
प्रधानमंत्री 27 जनवरी को करियप्पा ग्राउंड में एनसीसी पीएम रैली को संबोधित करेंगे

 Delhi: 26 JAN 2024 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 27 जनवरी, 2024 को शाम 4:30 बजे दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक एनसीसी पीएम रैली को संबोधित करेंगे।

इस आयोजन में अमृत पीढ़ी के योगदान और सशक्तिकरण को प्रदर्शित करने वाले ‘अमृत काल की एनसीसी’ विषय पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। वसुधैव कुटुंबकम की सच्ची भारतीय भावना के अनुरूप, 2,200 से अधिक एनसीसी कैडेट और 24 देशों के युवा कैडेट इस वर्ष की रैली का हिस्सा होंगे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में, वाइब्रेंट गांवों के 400 से अधिक सरपंच और देश के विभिन्न हिस्सों के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 100 से अधिक महिलाएं भी एनसीसी पीएम रैली में भाग लेंगी।