दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने 2.10 लाख से ज्यादा मजदूरों और 1.56 लाख चालकों समेत अन्य गरीब वर्गों के लिए 5000 रुपए की दी वित्तीय सहायता
यातायात ठप्प होने के कारण टैक्सी और आटो ड्राइवर अपनी गाडिय़ों की किश्तें मोडऩे के भी काबिल नहीं रहे
चंडीगढ़, 27 मई 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर नेता और पंजाब विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिख कर मांग की है कि कोरोना काल में दिल्ली सरकार की तजऱ् पर टैक्सी चालकों, मज़दूरों, दुकानदारों, छोटे कलाकारों और अन्य गरीब वर्गों को वित्तीय सहायता दी जाये।
हरपाल सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भेजे पत्र में लिखा कि पिछले 2 सालों से संपूर्ण भारत समेत पंजाब कोरोना की महामारी के कारण बुरे दौर में से गुजऱ रहा है। ऐसे समय में पंजाब सरकार ने तालाबन्दी लागू की, जिस कारण आम लोगों के कामकाज ठप्प हो कर रह गए और लोग कामकाज छोड़ कर मजबूरीवश अपने घरों में बैठना पड़ रहा है। तालाबन्दी की स्थिति के कारण हर वर्ग आर्थिक तौर पर तंगी से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि देश के अलग अलग प्रदेशों की सरकारें ऐसे समय में लोगों को अलग अलग तरह की सहायता प्रदान कर रही हैं। इसी तरह दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने 2,10,684 लाख से ज्यादा मजदूरों और 1.56 लाख चालकों समेत अन्य गरीब वर्गों के लिए 5000 रुपए की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया, जो उपभोक्ताओं को मिलना शुरू भी हो गया है।
चीमा ने कहा कि पंजाब में भी टैक्सी चालक, मजदूर, छोटे दुकानदार और कलाकारों समेत अलग अलग वर्गों के लोग इस समय मंदी के दौर में से गुजऱ रहे हैं। यातायात ठप्प होने के कारण टैक्सी और आटो ड्राइवर अपनी गाड़ीयों की किश्तें मोडऩे के भी काबिल नहीं रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद होने के कारण प्रवासी पंजाबी इस बार पंजाब नहीं आ रहे हैं। जिस कारण टैक्सी चालकों को ओर भी मंदी के दौर में से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले में दख़ल दें और लोन कंपनियों को कुछ समय के लिए यह किश्तें बंद करने के आदेश जारी करें।
हरपाल सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री से अपील करते कहा कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार की तर्ज पर टैक्सी और आटो चालकों समेत मज़दूरों को 5000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाए, जिससे वह अपने परिवार का पेट पाल सकें। इसके बिना छोटे दुकानदारों समेत विवाह-शादियों पर रंगारंग प्रोग्राम करके अपना जीवन व्यतीत करने वाले लोग भी बिना किसी कामकाज के कारण कठिन समय से गुजऱ रहे हैं। ऐसे जरुरतमंद छोटे दुकानदारों के बिजली के बिल माफ करने के साथ साथ छोटे कलाकारों को भी वित्तीय सहायता प्रदान की जाये।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के नाते पंजाब के लोग इस समय कैप्टन अमरिंदर से उम्मीद कर रहे हैं, कि इस मुश्किल की घड़ी में उनकी मदद करें। उन्होंने कहा कि उनकी कैप्टन सरकार से मांग है कि इस मामले पर तुरंत कार्यवाही करते हुए इन वर्गों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाये, जिससे कठिन दौर से गुजऱ रहे इन वर्गों के लोगों का जीवन बद से बदतर होने से बचाया जा सके।