पी.एस.डी.एम. द्वारा कपूरथला, जालंधर और लुधियाना में सैंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए समझौता सहीबद्ध

चंडीगढ़, 10 फरवरी :-  
नौजवानों में कौशल की कमी को दूर करने के लिए पंजाब सरकार के नेतृत्व अधीन पंजाब कौशल विकास मिशन (पी.एस.डी.एम.) द्वारा कपूरथला, जालंधर और लुधियाना जि़लों में तीन सैंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने के लिए औद्योगिक ऐसोसीएशनों के साथ समझौते सहीबद्ध किए गए हैं।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया यह समझौते सचिव, रोजग़ार सृजन कौशल विकास एवं प्रशिक्षण, पंजाब और एम.डी., पी.एस.डी.एम. के स्तर पर ऐसोसीएटिड चैंबजऱ् ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ऐसोचैम), स्पोटर््स गुड्ज़ मैनुफ़ेक्चरिंग और एक्सपोर्ट एक्सीलेंस (एसजीएमईए) जालंधर और मैट्रो टायर/रबड़, कैमिकल और पैट्रो कैमिकल स्किल डिवैल्पमैंट काउंसिल (आरसीपीएसडीसी) के साथ सहीबद्ध किए गए हैं। कम से कम 2700 उम्मीदवारों को मुफ़्त कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके रोजग़ार/स्वरोजग़ार का लाभ दिया जाएगा।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि सैंटर ऑफ एक्सीलेंस, फगवाड़ा में ऐसोचैम 2000 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देकर ऑटोमोटिव मशीन ऑपरेटर, फि़टर इलैक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक असेंबली में रोजग़ार मुहैया करवाएगी। इसके साथ ही मैट्रो टायरीन सीओई लुधियाना 500 उम्मीदवारों को रबड़ प्रोडक्ट क्वालिटी अशोरैंस सुपरवाइजऱ, रबड़ कैलंडर ऑपरेटर, रबड़ प्रोडक्ट इंटरनल मिक्सर ऑपरेटर, टायर फि़टर (सर्विसिंग एंड मेनटेनेंस), असिस्टेंट ऑपरेटर (टायर रीट्रीडिंग बिल्डिंग एंड क्यूरिंग), रबड़ एक्स्ट्ररूडर ऑपरेटर, रबड़ मोल्डिंग/क्यूरिंग सुपरवाइजऱ ट्रेडों में प्रशिक्षण देकर रोजग़ार मुहैया करवाएगी। इसी तरह, सीओई जालंधर द्वारा स्टीचिंग ऑपरेटर (गुड्ज़ एंड गारमेंट्स), कटिंग ऑपरेटर (स्पोटर््स गुड्ज़) और कटर ( गुड्ज़ एंड गारमेंट्स) के ट्रेडों में 200 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिनकी संख्या 200 उम्मीदवारों तक बढ़ाई जा सकती है। यह प्रशिक्षण 30 अप्रैल, 2023 से पहले शुरू हो जाएगा और इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी और उपरोक्त कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में दाखि़ला लेने के लिए जि़ला कौशल विकास या रोजग़ार सृजन कार्यालयों के साथ संपर्क कर सकते हैं।
Spread the love