सरकार की रीढ़ की हड्डी है मुलाजिम वर्ग, कांग्रेस सरकार तोडऩे से बाज आए-प्रिंसिपल बुद्ध राम

BUDHRAM
ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਚੰਨੀ ਦੀ ਖੋਖਲੀ ਬਿਆਨਬਾਜ਼ੀ ਨੇ ਸਕੂਲੀ ਬੱਚੇ ਵੀ ਨਹੀਂ ਬਖ਼ਸ਼ੇ:ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਬੁੱਧਰਾਮ

बादलों की तरह कैप्टन अमरिंदर भी कॉर्पोरेट कंपनी की तरह चला रहे हैं सरकार-मास्टर बलदेव सिंह
चंडीगढ़, 30 जुलाई 2021
पंजाब के मुलाजिम वर्ग की मांगों और उनके संघर्ष की पुरजोर हिमायत करते आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के विधायक प्रिंसिपल बुद्ध राम और मास्टर बलदेव सिंह का कहना है मुलाजिम वर्ग पंजाब सरकार की रीढ़ की हड्डी है, परन्तु मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस पार्टी मुलाजिम वर्ग का शोषण करके सरकार की रीढ़ की हड्डी को ही तोड़ रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को मुलाजिम वर्ग की मांगें और शिक्षा के विकास को पहल देने की अपील करते कहा कि कोई भी सरकार मुलाजिमों के बिना कुछ भी नहीं कर सकती और सरकार की लोक भलाई की स्कीमें धरी की धरी रह जाती हैं।
शुक्रवार को पार्टी दफ्तर से जारी संयुक्त बयान के द्वारा प्रिंसिपल बुद्ध राम और मास्टर बलदेव सिंह ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल बादल और भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने मुलाजिम वर्ग के हकों पर हमेशा ही डाका मारा है और शोषण किया है। जब भी मुलाजिम वर्ग अपन मांगों के लिए मजबूर हो कर सडक़ों पर आता है तो सरकार मुलाजिमों पर जुल्म करती है। सरकारी तंत्र औरत मुलाजिमों-पेंशनरों के साथ भी गाली-गलौच और खींचतान करती है।
प्रिंसिपल बुद्ध राम ने बताया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के फैसलों से पहले ही मुलाजिम वर्ग दुखी है, परन्तु सरकार मोंटेक सिंह आहलूवालिया की रिपोर्ट लागू करके मुलाजिम वर्ग के हकों पर ओर डाका मारने जा रही है। यह समिति भले ही कैप्टन ने बनाई थी, परन्तु इस ने काम मोदी सरकार वाले ही किए हैं।
उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार वेतन कमीशन, डी.ए, कच्चे मुलाजिम पक्के करने, पैंशन स्कीम और नई भर्ती जैसे मुद्दों पर मुलाजिम वर्ग के साथ ठगियाँ मार रही है। इसी कारण पंजाब सचिवालय से लेकर गांव तक के मुलाजिम डाक्टर, अध्यापक, आशा और आंगनवाड़ी वर्कर, चालक-कंडैकटर, नर्सें, क्लर्क, सेवक आदि सब अपने हक लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, परन्तु कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के कानों पर जूं तक नहीं सरक रही।
मास्टर बलदेव सिंह ने कहा ने आरोप लगाया कि बादलों की तरह कैप्टन अमरिंदर सिंह भी सरकार को कॉर्पोरेट घरानों की तरह चला रहे हैं। निजीकरण नीति और माफिया को संरक्षण दे रही है, परंतु मुलाजिमों, पेंशनरों और रोजग़ार मांग रहे बेरोजग़ारों पर जुल्म किए जा रहे हैं।
‘आप’ विधायकों ने कहा कि आम आदमी पार्टी हर समय मुलाजिम वर्ग के साथ खड़ी है। प्रदेश में ‘आप’ की सरकार बनने पर मुलाजिम वर्ग के मारे गए हकों को बहाल किया जाएगा, जिससे सरकार की रीढ़ की हड्डी ओर मजबूत हो सके।

Spread the love