और पढ़ें – नौजवानों को रोज़गार के काबिल बनाने के लिए उच्च शिक्षा में बड़े सुधार शुरू : मीत हेयर
यह जानकारी आज पंजाब के सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक संबंधी मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उम्मीदवार 13 सितम्बर, 2022 तक http://Punjab.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपने दस्तावेज़ pblorec@punjab.gov.in. ई- मेल के द्वारा भी भेज सकते हैं।
उन्होंने बताया कि पंजाब में पहली बार इन पदों का इश्तिहार दिया गया है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार अनुसूचित जातियों के हितों और भलाई के लिए पूरी सौहृर्दयता से वचनबद्ध है और अनुसूचित जातियों से सम्बन्धित श्रेणियों को कानून अनुसार उनके बनते हक दिलाने के लिए लगातार यत्नशील है।