पंजाब ने 21000 करोड़ रुपए के निवेश आकर्षित किये; उद्योग जगत में 90,000 से अधिक नौकरियों के अवसर पैदा होने की उम्मीद : अनमोल गगन मान

चंडीगढ़, 6 सितम्बर :- 

पंजाब के निवेश प्रोत्साहन, श्रम, पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान ने आज यहां कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के दूरदर्शी नेतृत्व में पंजाब सरकार की उद्योग समर्थकी नीतियों ने राज्य में 21000 करोड़ रुपए का निवेश आकर्षित किया है। नये उद्योगों और स्टार्ट-अपों की आमद से पंजाब में 90,000 से अधिक नौकरियों के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।
वह कनफैडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री(सीआईआई) की तरफ से चंडीगढ़ में व्यापार, पर्यटन, टैक्सेशन, बिजली और श्रम बढ़ावा के उद्देश्य से ‘पंजाब में औद्योगिक विकास और निवेश को उत्साहित करने‘ विषय पर करवाए एक सैशन को संबोधन कर रहे थे।
मैं सभी उद्योगपतियों का पंजाब में निवेश करने, ख़ास कर खेती और फूड प्रोसेसिंग क्षेत्रों में निवेश करने और पंजाब में निवेश के माहौल को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव देने के लिए स्वागत करती हूं।’’ अनमोल गगन मान ने कहा कि राज्य सरकार नये उद्योगों और निवेशकों को अपने कारोबार स्थापित करते हुए उपयुक्त और सहज माहौल प्रदान करने के लिए काम कर रही है। पंजाब में औद्योगिक माहौल की मज़बूती को उजागर करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सड़कों, रेलवे और हवाई मार्गों के द्वारा आसान संपर्क, औद्योगिक निवेश को उत्साहित करने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करता है। पंजाब सरकार ने भी लीज़ पर दी ज़मीन की उपलब्धता का भरोसा दिया है। प्रक्रिया को सरल बनाने जैसे कि सिंगल विंडो प्रणालियों और समयबद्ध प्रोत्साहन, उद्यमियों और कारपोरेटें को आकर्षित करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
सैशन के दौरान सी. आई. आई. पंजाब स्टेट कौंसिल ने राज्य के लिए नयी औद्योगिक और निवेश नीति-2022 संबंधी राज्य सरकार को औपचारिक तौर पर अपनी सिफारिशें पेश की। सैशन का मुख्य उद्देश्य पंजाब के नामी उद्योगपतियों के विचारों की नुमायंदगी करते हुए इन सिफारिशों पर विचार करना था।
राज्य सभा मैंबर (आप) और चेयरमैन, सन फाऊंडेशन, श्री विक्रमजीत सिंह साहनी ने पंजाब में औद्योगिक विकास को उत्साहित करने के लिए कुछ सुझाव सांझा किये। उन्होंने पब्लिक-प्राईवेट-पार्टनरशिप माडल में राज्य में फोकल प्वाइंट स्थापित करने का सुझाव दिया। उन्होंने कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कृषि मूल्य कड़ी को प्रफुलित करने और अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों की पहचान करने सम्बन्धी प्रस्ताव भी दिया।
बिजली, पर्यटन और सांस्कृतिक मामले और शासन सुधार और शिकायत निवारण, पंजाब के प्रमुख सचिव श्री तेजवीर सिंह ने कहा, ‘‘जी 20 सम्मेलन के हिस्से के तौर पर, हमारे पास पर्यटन को बढ़ाने के लिए पंजाब में अमृतसर जैसे विरासती शहरों को दिखाने का बढ़िया मौका है। राज्य में पंजाब में बड़ी संभावनाएं हैं और सामूहिक तौर पर हमें निवेश आकर्षित करके पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने की कोशिश करनी चाहिए।’’
उद्योग, वाणिज्य और निवेश परमोशन, पंजाब सरकार के प्रमुख सचिव श्री दिलीप कुमार ने बताया कि पंजाब के लिए नयी औद्योगिक नीति-2022 का मसौदा तैयार है और समीक्षा के लिए उद्योगों और संभावित निवेशकों के साथ सांझा किया जा रहा है। उन्होंने इस सम्बन्धी सुझावों और टिप्पणियों का स्वागत किया।
पंजाब ब्यूरो आफ इनवेस्टमैंट परमोशन के सी. ई. ओ. और कमिशनर-आबकारी और कराधान, पंजाब, श्री कमल किशोर यादव ने कहा कि पंजाब सरकार एक नीति बना रही है जिसमें उद्योगों के लिए उचित देखभाल विशेष तौर पर दूसरे देशों और राज्यों के निवेशकों का ध्यान रखा जाये।
सैशन में उपस्थित उपरोक्त आदरणियों के इलावा, श्री मनवेश सिद्धू, सचिव (श्रम), श्री अमित थापर, चेयरमैन- सी. आई. आई. पंजाब स्टेट और प्रधान, गंगा ऐकरोवूलज लिमटिड, सचित जैन, पूर्व चेयरमैन, सी. आई. आई. उत्तरी क्षेत्र और उप चेयरमैन और प्रबंध निर्देशक, वर्धमान स्पैशल स्टीलज़ और डॉ. पी. जे सिंह, वाइस चेयरमैन, सी. आई. आई. पंजाब स्टेट और चेयरमैन और मैनेजिंग डायरैक्टर, टाइनोर ऑर्थोटिक्स प्राईवेट लिमटिड भी उपस्थित थे।

 

और पढ़ें :- स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम के अंतर्गत योग्य लाभार्थियों की पहचान के लिए वैरीफिकेशन करवाने का फैसला: लाल चंद कटारूचक्क