मुख्यमंत्री द्वारा शहीद सिपाही लवप्रीत सिंह के वारिसों को 50 लाख रुपए एक्स-ग्रेशिया देने का ऐलान

चंडीगढ़, 21 अगस्त 2021
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने 16 आर.आर/11 सिख के सिपाही लवप्रीत सिंह के वारिसों को 50 लाख रुपए एक्स ग्रेशिया देने का ऐलान किया, जो अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। यह बहादुर जवान 20 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में सूरनकोट (पुंछ सैक्टर) में अपनी ड्यूटी पर गश्त करते समय पैर फिसलने के कारण गहरी खाई में गिर गया था।
फ़ौजी सैनिक के दुखी परिवार के साथ हमदर्दी प्रकट करते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए उनका पूर्ण समर्पण और जीवन का बलिदान उनके साथी सैनिकों को और अधिक समर्पित भावना और वचनबद्धता के साथ अपने फज़ऱ् निभाने के लिए प्रेरित करेगी।
सिपाही लवप्रीत सिंह, जि़ला गुरदासपुर में तहसील बटाला के गाँव माड़ी टांडा के निवासी थे। वह अपने पीछे पिता जसविन्दर सिंह जो सेवानिवृत्त सूबेदार हैं, माता रविन्दर कौर और भाई सिपाही मनप्रीत सिंह जो 10 सिख में सेवा निभा रहे हैं, को छोड़ गए हैं।

Spread the love