पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा शहीद नायब सूबेदार राजविन्दर सिंह के एक पारिवारिक मैंबर को नौकरी और 50 लाख रुपए ऐक्स-ग्रेशिया का ऐलान

chief minister punjab Captain Amrinder Singh

चंडीगढ़, 30 अगस्तः
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने 1 सिख लाईट इनफैंटरी यूनिट के शहीद हुए नायब सूबेदार राजविन्दर सिंह के परिवार को 50 लाख रुपए ऐक्स ग्रेशिया और एक पारिवारिक मैंबर को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। जम्मू-कश्मीर के जिला राजौरी के नौशहरा सैक्टर में पाकिस्तानी फौज द्वारा की गई अचानक गोलीबारी के दौरान गंभीर रूप से जख्मी हुए नायब सूबेदार राजविन्दर सिंह शहीद हो गए थे।
शहीद जवान को श्रद्धाँजलि भेंट करते हुए और दुखी परिवार के साथ हमदर्दी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नायब सूबेदार राजविन्दर सिंह एक बहादुर योद्धा और उत्साही सैन्य अधिकारी थे। उनकी महान बलि और अपने फर्ज के प्रति समर्पण की भावना का देश सदा ऋणी रहेगा।
जिला तरन तारन की तहसील खडूर साहिब के गाँव गोइन्दवाल के निवासी नायब सूबेदार राजविन्दर सिंह के पिता स्वर्गीय हवलदार जगीर सिंह ने भी फौज में सेवा निभाई। शहीद राजविन्दर सिंह अपने पीछे बुजुर्ग माता, पत्नी मनप्रीत कौर, पुत्र जोबनजीत सिंह (16 साल) और बेटी पवनप्रीत (15 साल) छोड़ गए हैं।

Spread the love