राजनीति, Uncategorized, विश्व

मुख्यमंत्री द्वारा वित्त विभाग को धान की खरीद के दौरान किसानों को समय पर अदायगी के लिए सी.सी.एल. के पूरे इंतज़ाम यकीनी बनाने की हिदायत

चंडीगढ़, 21 जुलाई:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने मंगलवार को वित्त विभाग को यह यकीनी बनाने की हिदायतें दीं कि नगद कजऱ् हद (सी.सी.एल) सम्बन्धी सभी वित्तीय इंतज़ाम समय पर पूरे कर लिए जाएँ जिससे खरीफ की फ़सल के मंडीकरण सीजन 2020 -21 के दौरान किसानों को समय रहते अदायगी की जा सके।
राज्य में एक अक्तूबर से धान की खरीद शुरू होने की संभावना के मद्देनजऱ तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रबी के मंडीकरण सीजन के दौरान ही खरीफ की फ़सल मंडीकरण सीजन के मौके भी किसानों को अदायगियाँ, फ़सल की खरीद 48 घंटों के अंदर यकीनी बनाईं जाए। उन्होंने खाद्य विभाग को भारत सरकार के साथ तालमेल करके यह निश्चित करने के लिए कहा कि भारत सरकार की तरफ से अदायगियां समय पर प्राप्त हो जाएँ।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव श्रीमती विनी महाजन को कोविड -19 के मद्देनजऱ सामाजिक दूरी यकीनी बनाने हेतु और ज़्यादा मंडियों खोलने के लिए संबंधित अथॉरिटी के साथ तालमेल करने के लिए कहा जिससे गेहूँ की खरीद प्रक्रिया की तरह ही महामारी के बावजूद धान की खरीद प्रक्रिया भी निर्विघ्न पूरा किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने खाद्य और सिविल सप्लाई विभाग को दिशा-निर्देश देते हुये धान की निर्विघ्न खरीद यकीनी बनाने के लिए कहा जिससे किसानों और खरीद प्रक्रिया में शामिल समूचे एजेंसियों को किसी भी मुश्किल का सामना न करना पड़े।
खाद्य और सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु ने मीटिंग के दौरान जानकारी दी कि कोविड-19 की पाबंदियों के कारण कोलकाता की बारदाना तैयार करने वाली मिलें अपने पूरे सामथ्र्य के अनुसार काम नहीं कर रही हैं जिस कारण बारदाने की सप्लाई पर प्रभाव पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने विभाग को एक बार इस्तेमाल किये जा चुके बारदाने के पुन: इस्तेमाल और इसके अलावा एच.डी.पी.ई. (प्लास्टिक) थैला इस्तेमाल करने की संभावना भी विचारने के लिए कहा।
Spread the love

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

*

Instagram Feed

Facebook Feed

Facebook Pagelike Widget

Currency Converter