पंजाब के मुख्यमंत्री ने कोविड टैस्ट नेगेटिव आने के बाद अपना स्व-एकांतवास खत्म किया

PUNJAB CM ENDS SELF-ISOLATION AFTER TESTING NEGATIVE FOR COVID
चंडीगढ़, 5 सितम्बरः
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शनिवार को अपना कोविड टैस्ट नेगेटिव आने के बाद एक हफ्ते का स्व-एकांतवास खत्म कर दिया।
मुख्यमंत्री दो विधायकों जिनका बाद में कोविड टैस्ट पॉजिटिव आया था, के संपर्क में आने के बाद एकांतवास पर चले गए थे। वह 28 अगस्त को विधानसभा के एक दिवसीय सैशन में विधायकों के संपर्क में आए थे।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह जिन मंत्रियों, कांग्रेसी विधायकों और सीनियर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता की, ने बातचीत में खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने आज अपना टैस्ट करवाया और रिपोर्ट नेगेटिव आई।
महामारी के फैलने के बाद यह तीसरा मौका था जब मुख्यमंत्री ने अपना कोरोना टैस्ट करवाया।
Spread the love