मुख्यमंत्री द्वारा मोगा के ज़िला लोक संपर्क अधिकारी की माता के देहांत पर दुःख का प्रगटावा

चंडीगढ़, 7 नवम्बरः
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज मोगा के ज़िला लोक संपर्क अधिकारी प्रभदीप सिंह नत्थोवाल की माता जसपाल कौर के देहांत पर गहरे दुःख का प्रगटावा किया है।

वह 64 वर्षों के थे जिन्होंने संक्षिप्त बीमारी के बाद लुधियाना ज़िले में स्थित पैतृक गाँव नत्थोवाल में अपने घर आख़िरी साँस ली। वह अपने पीछे दो पुत्र और एक बेटी छोड़ गए हैं।

और पढ़ें :-बिक्रमजीत सिंह को बहाल करने के हुक्म कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा किये गए थे – रंधावा

दुःखी परिवार के साथ दिली हमदर्दी ज़ाहिर करते हुये मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा, ‘‘मुझे सरदारनी जसपाल कौर के देहांत संबंधी जान कर बहुत दुःख हुआ जो अपने परिवार के लिए प्रेरणा का स्रोत थे।’’

मुख्यमंत्री ने परमात्मा के आगे दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत निवास देने और पीछे रहे पारिवारिक सदस्यों और सगे-सबंधियों को ईश्वरीय आदेश मानने का हौसला प्रदान करने के लिए अरदास की।