मुख्यमंत्री द्वारा संत बाबा दिलावर सिंह के निधन पर दुःख व्यक्त

चंडीगढ़, 23 अप्रैलःपंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने डेरा संत बाबा भाग सिंह के मुख्य सेवक संत बाबा दिलावर सिंह के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। वह 56 वर्षोंके थे जो गत शाम जालंधर जिले के गाँव मानको जब्बड़ में चल बसे।
एक शौक संदेश में मुख्यमंत्री ने संत बाबा दिलावर सिंह को महान आध्यात्मिक नेता, समाज सुधारक और परोपकारी शख्सियत बताया जिन्होंने समाज के दबे-कुचले वर्गों के कल्याण के लिए अग्रणी भूमिका निभाई। संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी के चांसलर होने के नाते उन्होंने दोआबा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में मानक उच्च शिक्षा का प्रसार करने में भी मिसाली योगदान डाला। संत बाबा दिलावर सिंह जो दया, प्यार और एकता के सिद्धांतों के प्रति कहनी और कथनी के प्रेरक थे, की निष्काम सेवा को हमेशा याद रखा जायेगा।
दुःखी परिवार के सदस्यों और श्रद्धालुओं के साथ दिली हमदर्दी जाहिर करते हुये मुख्यमंत्री ने परमात्मा के समक्ष दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत निवास देने और ईश्वरीय आदेश मानने का हौंसला प्रदान करने के लिए अरदास की।

Spread the love