चंडीगढ़, 12 नवंबरः
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को पंजाब केसरी के ब्यूरो प्रमुख अश्वनी कुमार की माता श्रीमती सुशीला देवी (69) के देहांत पर गहरे दुःख का प्रगटावा किया है। उन्होंने आज प्रातः काल पी.जी.आई. में आखिरी सांस ली। वह अपने पीछे दो पुत्र और एक बेटी छोड़ गए हैं।
दुःखी परिवार के साथ दिली हमदर्दी ज़ाहिर करते हये मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा, ‘‘मुझे श्रीमती सुशीला देवी के निधन संबंधी जान कर बहुत दुख हुआ जो अपने परिवार के लिए प्रेरणा का स्रोत थे।“
मुख्यमंत्री ने परमात्मा के आगे दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत निवास देने और पीछे रहे पारिवारिक सदस्यों और सगे-सबंधियों को ईश्वरीय आदेश मानने का हौंसला प्रदान करने के लिए अरदास की।