मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व मंत्री चौधरी राधा कृष्ण के देहांत पर दुख प्रकट

चण्डीगढ़, 27 जुलाई –
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री और चार बार विधायक रह चुके चौधरी राधा कृष्ण (90) के देहांत पर गहरा दुख प्रकट किया है जोकि अपने पैतृक गाँव खूई खेड़ा (फाजिल्का) में लम्बी बीमारी के बाद आज चल बसे। वह अपने पीछे एक पुत्र और दो बेटियाँ छोड़ गए हैं।
अपने शोक संदेश में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा, ‘‘ मुझे चौधरी राधा कृष्ण के देहांत बारे जानकर बहुत दुख हुआ है, जिन्होंने सरहदी जिले फ़िरोज़पुर के विकास और यहां के लोगों की भलाई के लिए शानदार योगदान दिया।’’
मुख्यमंत्री ने ईश्वर के समक्ष दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत स्थान देने और पीछे पारिवारिक सदस्यों और सगे-संबंधियों को दुख की इस घड़ी में ईश्वरीय आदेश मानने का बल प्रदान करने के लिए अरदास की।
Spread the love