आगामी त्योहारों के सीजन को देखते हुये कोविड टेस्टिंग बढ़ाने की ज़रूरत पर दिया ज़ोर
चंडीगढ़, 29 सितम्बर 2021
राज्य भर में कोविड स्थिति में हुए संतोष्जनक सुधार के मद्देनज़र पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज बन्दिशों में ढील देते हुये राज्य में आंतरिक सभाओं पर व्यक्तियों की संख्या 150 से बढ़ा कर 300 करने और बाहरी सभाओं के लिए यह संख्या 300 से बढ़ा कर 500 करने हुक्म दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन छूटों के बावजूद कोविड प्रोटोकोल पाबंदियों का सख्ती से पालन किया जायेगा।
और पढ़ें :-एमसीएम ने वित्तीय जागरूकता और उपभोक्ता प्रशिक्षण पर कार्यक्रम आयोजित किया
राज्य में कोविड स्थिति की समीक्षा करते हुये मुख्यमंत्री ने स्कूल शिक्षा विभाग को ज़रूरी स्वास्थ्य प्रोटोकालों की पालना करते हुये विद्यार्थियों को क्लासों में उपस्थित होने के लिए उत्साहित करने के लिए भी कहा। इसी तरह उन्होंने सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्धारित कोविड सुरक्षा नियमों की सख्ती से पालना करते हुए आंगनवाड़ी केन्द्रों को फिर खोलने के लिए भी कहा।
कोविड के मामलों में आई कमी पर संतुष्टि जाहिर करते हुये मुख्यमंत्री पंजाब ने स्वास्थ्य विभाग को कोविड सम्बन्धी नियमों की सख्ती से पालना करने की हिदायत करते कहा कि मास्क पहनने और सामाजिक दूरी सम्बन्धी नियमों की पालना यथावत करवाई जाये। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आगामी त्योहारों के मद्देनज़र कोविड सम्बन्धी टैस्ट करने के सामर्थ्य को 50000 प्रतिदिन करने के भी हुक्म दिए।
इस मौके पर कोविड सम्बन्धी मौजूदा हालातों के बारे जानकारी देने के लिए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री अलोक शेखर ने एक संक्षिप्त पेशकारी के द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि बीते एक हफ्ते के दौरान राज्य में कुल 232 कोविड के मामले सामने आए थे जो कि प्रतिदिन 33 मामले बनते हैं। उन्होंने और जानकारी देते हुये कहा कि 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक ब्लैक फंगस का एक मामला सामने आया था। इसके इलावा अभी तक इस बीमारी का और कोई भी मामला सामना नहीं आया।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने इस मौके पर मुख्यमंत्री को राज्य में कोविड सम्बन्धी मौजूदा हालातों से अवगत करवाते हुये बताया कि राज्य में मौजूदा समय कोविड सम्बन्धी स्थिति काबू में है और रोज़मर्रा के 25000 से 30000 कोविड टैस्ट किये जा रहे हैं जिनमें विशेष ध्यान विद्यार्थियों के टैस्ट करने को दिया जा रहा है।
श्री शेखर ने इस मौके पर मुख्यमंत्री को राज्य की आबादी को कोविड सम्बन्धी टीकाकरण के बारे जानकारी देते हुये बताया कि 60 साल से ऊपर की 91 प्रतिशत आबादी, 45 से 59 साल की आबादी का 77 प्रतिशत और 18 से 44 साल के उम्र वर्ग की 57 प्रतिशत आबादी को टीकाकरन की पहली ख़ुराक दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय राज्य के पास कोवैक्सीन की 218895 ख़ुराकें और कोविशील्ड की 261860 ख़ुराकें मौजूद हैं।