मुख्यमंत्री द्वारा तरत तारन जि़ले में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश के कारण फसलों और घरों के हुए नुकसान का पता लगाने के लिए विशेष गिरदावरी के आदेश

Punjab Chief Minister Captain Amrinder Singh

चंडीगढ़, 11 सितम्बर 2021
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा आज तरत तारन के डिप्टी कमिश्नर को भारी बारिश के कारण कसूर नाले में बाढ़ आने के कारण आसपास के गाँवों में पानी ठहरने के कारण फसलों और घरों के हुए नुकसान का पता लगाने के लिए तुरंत विशेष गिरदावरी करवाने के आदेश दिए हैं।
इसी दौरान मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव जल संसाधन को निर्देश दिए हैं कि विभाग और इसके ड्रेनेज़ विंग के वरिष्ठ अधिकारियों की उच्च स्तरीय टीम को तुरंत मौके पर भेज कर पट्टी तहसील के खेमकरण क्षेत्र के कुछ गाँवों में अपेक्षित मशीनरी और विभागीय अमले की सेवाएं लेते हुए तुरंत पानी की निकासी की जाए। उन्होंने टीम को यह भी हिदायत दी कि नाजुक क्षेत्रों में पहल के आधार पर बाढ़ रक्षा कार्यों को और मज़बूत किया जाए, जिससे यदि आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में लगातार बारिश पड़ती है तो ऐसी घटनाओं को फिर घटने से रोका जा सके।
मुख्यमंत्री ने जि़ला प्रशासन को यह भी निर्देश दिए कि वह अपनी, राहत और पुनर्वास की टीमों को भारी बारिश के कारण पैदा होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखें।

Spread the love