चंडीगढ़, 15 जून
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज यहां स्वास्थ्य अधिकारियों को 21 जून से समूह स्कूलों और कालेजों के 18-45 उम्र वर्ग के अध्यापकों, नान -टीचिंग स्टाफ और विद्यार्थियों का टीकाकरण शुरू करने के निर्देश दिए हैं जिससे राज्य की शैक्षिक संस्थाओं को सुरक्षित ढंग से खोला जा सके।
मुख्यमंत्री ने विभाग को यह यकीनी बनाने के निर्देश दिए कि सभी सह-रोगों वाले और दिव्यांग व्यक्तियों और सरकारी कर्मचारियों का पहल के आधार पर टीकाकरण किया जाये। उन्होंने कोविड समीक्षा मीटिंग में कहा कि आतिथ्य उद्योग, पार्लर और दुकानों, रैस्टोरैंट, जिम समेत सर्विस आउटलैटों आदि के स्टाफ को भी जल्द टीका लगाया जाये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायिक अधिकारियों और वकीलों को भी टीकाकरण के लिए पहल दी जाये जिससे आम अदालती कामकाज सुरक्षित ढंग से फिर से शुरू हो सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण के लिए बच्चे को दूध पिलाने वाली माताओं, जिनको टीकाकरण के लिए योग्य दर्शाया गया है, तक सक्रियता से पहुँच करने के लिए कहा। टीकाकरण करवाने में पुरुषों और अन्यों के दरमियान फर्क पर चिंता जाहिर करते हुये स्वास्थ्य माहिरों को कारणों की पहचान करने और स्थिति को सुधारने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने आदेश दिए कि जिन शहरों/कस्बों/ग्रामीण क्षेत्रों में पाजिटिवटी/मौत दर ज्यादा पाई गई है वहाँ वार्ड-बार और गाँव-बार मुहिमें चलाईं जाएँ जिससे इन क्षेत्रों में टीकाकरण को प्राथमिकता दी जा सके।
यह बताते कि पंजाब देश का शायद एकमात्र राज्य है जिसने 18-45 उम्र वर्ग के लिए एक टीकाकरण रणनीति बनाई है जिसमें गरीबों और जरूरतमंदों को पहल दी गई है, मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर की कि राज्य सरकार की तरफ से करीब 1 लाख सह-रोगों वाले नौजवानों, 3.5 लाख नौजवान निर्माण कामगारों और अन्य कामगारों का मुफ्त टीकाकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों के 70,000 से अधिक नौजवान पारिवारिक सदस्यों को टीकाकरण के लिए पहल दी गई है जबकि रेहड़ी -छोटी दुकान वालों, बस चालकों, दुकानदारों और अन्य जरूरतमंद श्रेणियों को राज्य सरकार की तरफ से टीका लगाया जा रहा है।
स्वास्थ्य सचिव हुसन लाल ने खुलासा किया कि राज्य को 18-45 उम्र वर्ग के लिए अब तक कोवीशील्ड की 5,86,000 खुराकें प्राप्त हुई हैं जिसमें से 5,30,610 का प्रयोग किया जा चुका है और राज्य के पास 55,390 खुराकों का स्टाक पड़ा है। इसके साथ ही कोवैक्सीन की 150850 खुराकें प्राप्त हुई हैं और 66040 का प्रयोग किया गया है।
——-