चंडीगढ़, 25 फरवरी:
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर को जंग से प्रभावित मुल्क युक्रेन में फंसे पंजाबियों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए तुरंत आवश्यक प्रबंध करने का आग्रह किया है।
डॉ. एस. जयशंकर को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि युक्रेन में बहुत से विद्यार्थी और पंजाबी फंसे हुए हैं। श्री चन्नी ने कहा कि उनके माता-पिता और पारिवारिक सदस्य युक्रेन में पैदा हुई चिंताजनक स्थिति के कारण अपनों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इसके अलावा युक्रेन में फंसे लोगों को उचित आश्रय, नकदी की कमी आदि कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही, उन्होंने विदेश मंत्रालय को ऐसे लोगों की भारत में सुरक्षित वापसी को सुनिश्चित बनाने के लिए सभी कूटनीतिक तरीके तलाशने सम्बन्धी प्रयासों को और तेज़ करने का आग्रह किया।