पाकिस्तान से संबंधों को लेकर ‘आप’ ने कैप्टन पर हमला बोला, सिद्धू भी लिए लपेटे में
पलटवार करते चीमा बोले, दिमागी संतुलन खो चुके हैं कैप्टन और नवजोत सिद्धू
सिद्धू की ‘माफिया सरगनों’ के साथ मेल-मिलाप को लेकर भी उठाए सवाल
चंडीगढ़, 23 जुलाई 2021
आम आदमी पार्टी (आप) के सीनियर व नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कांग्रेस भी भाजपा की तरह चुनाव के मौके लोगों में डर का माहौल पैदा करती है और पाकिस्तान-खालिस्तान को हथियार की तरह इस्तेमाल करती है। लेनिक इस बार पंजाब की जनता इस तरह की बातों में नहीं आएगी।
हरपाल सिंह चीमा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह और कांग्रेस पर पलटवार किया और कैप्टन के इन आरोपों को बेबुनियाद बताया कि आम आदमी पार्टी के पाकिस्तान से संबंध हैं।
हरपाल सिंह चीमा ने कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को निशाना बनाते हुए कहा, ‘‘पाकिस्तान से संबंधों के बारे में वह सख्त टिप्पणियां कर रहा है, जिस के पाकिस्तानी रिश्तों के बारे में पूरी दुनिया भलीभांति अवगत है।’’
चीमा ने कहा, ‘‘कैप्टन हमें चीकू और सीताफल तक जाने के लिए मजबूर न करें। हम अपने मुंह से मोती महल के पारिवारिक सदस्यों और इज्जतदार पंजाबियों को यह बता कर शर्मिंदा नहीं करना चाहते कि पाकिस्तानी बेगम कौन है और उसके पाकिस्तानी मिलट्री और खुफिय़ा एजेंसियों के साथ क्या रिश्ते हैं? इस लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह पाकिस्तान या आंतकवाद जैसे नाम लेकर प्रदेश के आम जन में डर और दहशत का माहौल पैदा करना बंद करे और शेष चंद महीनों में गंभीर होकर वह वायदे पूरे करें जो हाथ में श्री गुटका साहिब पकडकऱ किए थे, क्योंकि इस बार (2022) लोगों ने कांग्रेसी मैनिफेस्टो के हर पन्ने का हिसाब लेना है।’’
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कुछ दिन पहले कैप्टन अमरेन्द्र सिंह कह रहे थे कि नवजोत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ मुलाकातें करता है। आज उसी नवजोत सिंह सिद्धू की पंजाब कांग्रेस के प्रधान के अध्यक्ष के ताजपोशी जश्न में आम आदमी पार्टी के पाकिस्तान के साथ संबंध होने की बेबुनियाद बाते कर रहे हैं।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि साढ़े चार साल के निकम्मे शासन के कारण पैदा हुए लोगों में गुस्सा और कांग्रेस पार्टी में पैदा हुई बुरी हालत के कारण कैप्टन अमरेन्द्र सिंह अपना दिमागी संतुलन खो बैठे हैं, इस लिए उनको अब सत्ता और राजनीति से खुद ही सन्यास ले लेना चाहिए, नहीं तो 2022 में पंजाब के लोगों ने कैप्टन समेत पूरी कांग्रेस का बोरिया बिस्तर गोल कर देना है।
चीमा ने कहा कि वास्तव में कैप्टन अमरेन्द्र सिंह नवजोत सिंह सिद्धू के ताजपोशी समागम में पाकिस्तान का नाम लेकर पाकिस्तानी जनरल बाजवा के साथ गले मिलने और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के साथ सिद्धू की नजदीकियों को याद करवा रहे हैं।
अजीब लगी सिद्धू की हरकतें – चीमा
एक सवाल के जवाब में चीमा ने कहा कि ताजपोशी जश्न के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू की हरकतें अजीब लगीं, साफ दिखाई दे रहा था कि सिद्धू का दिमाग़ी संतुलन बिगड़ा हुआ था।
एक ओर सवाल का जवाब देते हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि जब नवजोत सिंह सिद्धू एंड पार्टी चार दिन लोगों में गए तो जमीनी हकीकत और लोगों के सवाल जश्न और जोश दोनों को हवा में उड़ा देंग, क्योंकि सिद्धू ने आज भी कबूल किया है कि कांग्रेस की सरकार साढे चार वर्ष में कुछ नहीं कर सकी।
चीमा ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू कुर्सी के लिए जब माफिया में शामिल विधायकों, मंत्रियों और कांग्रेसी नेताओं के साथ गले मिल रहे थे तो लोगों ने तब ही समझ लिया था कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब हितैषी नहीं है, बल्कि उसे कुर्सी की अंधी भूख है। उन्होंने सवाल किया कि क्या सिद्धू के गले मिलने से माफिया में शामिल कांग्रेसियों के पाप धुल जाएंगे?