पंजाब में धान की आवक का आंकड़ा 185 लाख मीट्रिक टन  के  पार, संगरूर पहले और लुधियाना दूसरे स्थान पर – लाल सिंह

कुल आवक में से 98 प्रतिशत धान की हुई खरीद
चंडीगढ़, 11 नवंबरः
राज्य की मंडियों में निर्विघ्न खरीद को यकीनी बनाते हुये पंजाब ने राज्य की अनाज मंडियों में अब तक धान की आवक के मामले में सफलतापूर्वक 185 लाख मीट्रिक टन का आंकड़ा पार कर लिया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह ने बताया कि मौजूदा खरीफ सीजन के दौरान राज्य की मंडियों में अब तक 185.66 लाख मीट्रिक टन धान की आवक हुई है जिसमें से 181.09 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। इसके मुकाबले पिछले साल इस मियाद के दौरान 186.16 लाख मीट्रिक टन धान की आवक हुई थी।

और पढ़ें :-सहकारिता मंत्री डॉ० बनवारी लाल ने किया चौ० देवीलाल सहकारी चीनी मिल गोहाना के पिराई सत्र का शुभारंभ

उन्होंने यह भी बताया कि मंडी बोर्ड की तरफ से 1873 नोटीफाईड मंडियों समेत 2722 खरीद केंद्र और 849 अस्थायी यार्ड स्थापित किये गए हैं।
चेयरमैन ने आगे बताया कि धान की आवक के मामले में संगरूर ज़िला 19.41 लाख मीट्रिक टन धान की आवक के साथ सबसे आगे है, इसके बाद लुधियाना और पटियाला हैं जहाँ क्रमवार 16.95 लाख मीट्रिक टन और 14.27 लाख मीट्रिक टन धान की आवक हुई है।
चल रहे खरीद कामों के दौरान निर्विघ्न खरीद को यकीनी बनाने के लिए किसानों के सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुये चेयरमैन ने इस बड़े कार्य को मुकम्मल करने के लिए सभी भाईवालों ख़ास करके किसानों के यत्नों की सराहना की।

Spread the love