पंजाब किसी भी तरह की कोविड संबंधी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार : चेतन सिंह जौड़ामाजरा

पंजाब में कोविड सम्बन्धी पुख़्ता प्रबंध, फ़िलहाल डरने की ज़रूरत नहीं : स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा

स्वास्थ्य मंत्री द्वारा ज़िला अस्पताल में कोविड मोक ड्रिल का जायज़ा

राज्य में कोविड के नये स्वरूप का अभी कोई केस नहीं

किसी भी तरह की अफ़वाह की तरफ ध्यान न दें लोग

मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने की अपील

चंडीगढ़, 27 दिसंबरः

कोविड महामारी के नये स्वरूप से निपटने के लिए राज्य के सरकारी अस्पतालों में पुख़्ता प्रबंध और पूरी तैयारियाँ हैं। फ़िलहाल लोगों को डरने या घबराने की ज़रूरत नहीं और न ही अफ़वाहों की ओर कोई ध्यान दिया जाये।’ यह बात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने आज स्थानीय ज़िला अस्पताल के दौरे के दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुये कही। वह ज़िले में कोविड महामारी के नये स्वरूप से निपटने के लिए की गई तैयारियों का जायज़ा लेने हेतु आज ज़िला अस्पताल पहुँचे थे। ज़िक्रयोग्य है कि चीन सहित कुछ देशों में कोविड पॉज़िटिव मामलों में हो रही तेज़ वृद्धि के सम्मुख बीते दिनों केंद्र सरकार ने 27 दिसंबर को देश भर की स्वास्थ्य संस्थाओं में मोक ड्रिल करने की हिदायतें दी थीं।

स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में बनाऐ गए 120 बैडों वाले विशेष कोविड आइसोलेशन वार्ड में दौरा किया और वहां आक्सीजन, वैंटीलेटरों, स्वास्थ्य स्टाफ, ज़रूरी दवाओं की उपलब्धता सहित कोविड टीकाकरण और अन्य कोविड सहूलतों सम्बन्धी अधिकारियों से जानकारी ली और प्रबंधों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने आइसोलेशन वार्ड में साफ़-सफ़ाई का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को हिदायतें दी कि कोविड मरीज़ों को मानक सहूलतें और साफ़-सुथरा माहौल देने में कोई कसर बाकी न छोड़ी जाये।
बाद में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुये स्वास्थ्य मंत्री स. जौड़ामाजरा ने दृढ़ता से कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से पहले ही उचित प्रबंध किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोविड सम्बन्धी कोई आपात स्थिति पैदा होती है तो उससे निपटने के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह तैयार और मुस्तैद है। उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि फ़िलहाल डरने और घबराने वाली कोई बात नहीं क्योंकि पंजाब में इस समय कोविड के 38 एक्टिव मामले हैं और कोविड के नये स्वरूप वाला कोई केस नहीं। उन्होंने बताया कि पंजाब भर के सरकारी अस्पतालों में लगभग 15 हज़ार बैड तैयार हैं। इसके इलावा लैवल 3 के 1000 बैड और लगभग 1000 वैंटीलेटरों का प्रबंध है। उन्होंने कहा कि राज्य में आक्सीजन प्लांट अपेक्षित संख्या में हैं और उनको चला कर अच्छी तरह परखा गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड सम्बन्धी कोई पाबंदी लगाने या मास्क पहनने को लाज़िमी करने की सरकार की अभी कोई योजना नहीं है। फ़िलहाल लोगों को सलाह दी जा रही है कि वह इस जानलेवा बीमारी से बचने के लिए मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने जैसे बुनियादी कोविड प्रोटोकॉल की पालना करें। उन्होंने लोगों को यह अपील भी की कि इस बीमारी के बारे किसी तरह की अफ़वाह न फैलायी जाये और न ही अफ़वाहों की ओर कोई ध्यान दिया जाये।

इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के डायरैक्टर डा. रणजीत सिंह घोतड़ा, मोहाली के सिवल सर्जन डा. आदर्शपाल कौर, मैडीकल कालेज के प्रिंसिपल डा. भवनीत भारती, एस. एम. ओ. डा. विजय भगत, कोविड नोडल अफ़सर डा. हरमनदीप कौर, डा. परमिन्दर सिंह, डा. राजवीर सिंह आदि मौजूद थे।

 

और पढ़ें :- सरहाली आरपीजी हमला मामला: पंजाब पुलिस ने फिलीपींस से चल रहे लखबीर लंडा के सब-मॉड्यूल का पर्दाफाश किया; तीन गुर्गों को आरपीजी, रॉकेट लॉन्चर के साथ पकड़ा

Spread the love