गौशाला की बुनियादी ज़रूरतों को मुकम्मल करने के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात करूँगा – सचिन शर्मा
चंडीगढ़, 4जनवरी 2022
पंजाब राज्य गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री सचिन शर्मा ने राज्य की सभी गौशालाओं के बिजली के बिल माफ करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री श्री चरणजीत सिंह चन्नी का धन्यवाद किया है।
और पढ़ें :-हम माफिया में हिस्सा नहीं लेते, लोगों के दुख दर्द में हिस्सा लेते हैं – भगवंत मान
एक प्रैस वार्तालाप के दौरान श्री शर्मा ने कहा कि पंजाब कैबिनेट ने मुख्यमंत्री श्री चन्नी के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक फ़ैसला लिया है। इस कारण वह दिल की गहराईयों से मुख्यमंत्री के धन्यवादी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की गौशालाओं की बुनियादी ज़रूरतों के हल के लिए वह जल्द ही मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात करेंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि गौशालाओं के बकाया बिजली के बिल माफ करने के लिए काफ़ी लम्बे समय से गौशालाओं के प्रबंधकों की तरफ से माँग की जा रही थी। अब तक कई सरकारें आईं और कई गई परन्तु किसी भी सरकार द्वारा गौशालाओं की समस्याएँ हल करने की तरफ ध्यान नहीं दिया गया। इस कारण राज्य की गौशालाओं का हाल बहुत बुरा था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चन्नी ने पद संभालते ही गौशालाओं के बकाया बिजली के बिल माफ करके ऐतिहासिक फ़ैसला लिया है जो कि बहुत ज़्यादा सराहनीय है।
श्री सचिन शर्मा ने आगे कहा कि गौ माता, केवल हिंदू धर्म की ही आस्था का प्रतीक नहीं है बल्कि सिखों में भी इसकी मान्यता है। उन्होंने कहा कि गौ सेवा आयोग हमेशा ही गौ वंश के कल्याण और लोगों को जागरूक करने का काम करता रहेगा