पंजाब सरकार ने वज़ीफ़े के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख़ बढ़ाई

Health Minister punjab
चंडीगढ़, 21 सितम्बर:
पंजाब सरकार ने चालू शैक्षिक सैशन के लिए अलग अलग वज़ीफ़ा स्कीमों के लिए अप्लाई करने के लिए आखिरी तारीख़ में विस्तार कर दिया है। साल 2020-21 के लिए वज़ीफ़े के लिए ई-पंजाब पोर्टल पर अप्लाई किया जा सकेगा।
स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार इन वज़ीफ़ा स्कीमों में 9वीं से 10वीं कक्षा में पढ़ते अनुसूचित जाति (एस.सी.) के विद्यार्थियों के लिए प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम, पहली से दसवीं कक्षा तक में पढ़ते ओ.बी.सी. विद्यार्थियों के लिए प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम और 9वीं से 12वीं कक्षा तक में पढ़ते एस.सी. विद्यार्थियों के लिए अपग्रेडेशन ऑफ मैट्रिक स्कीम शामिल हैं।
प्रवक्ता के अनुसार इन वज़ीफ़ा स्कीमों के लिए अप्लाई करने के लिए पोर्टल पहले ही 16 सितम्बर से खुल चुका है। ऑनलाईन आवेदन भेजने की आखिरी तारीख़ 15 अक्तूबर 2020 रखी गई है जबकि स्कूलों की मंजूरी और जिलों को ऑनलाईन डाटा भेजने की आखिरी तारीख़ 20 अक्तूबर 2020 निर्धारित की गई है। जिलों के लिए मंजूरी और आगे राज्य को ऑनलाईन डाटा भेजने की तारीख़ 15 अक्तूबर से 27 अक्तूबर 2020 तय की गई है। प्रवक्ता के अनुसार इसके बाद पोर्टल पर अप्लाई करने की तारीख़ में कोई विस्तार नहीं किया जायेगा।
Spread the love