पंजाब सरकार महिला प्रधान परिवारों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए उठाएगी हर संभव कदम: डॉ. बलजीत कौर
सामाजिक सुरक्षा विभाग ने माता तृप्ता महिला योजना के अंतर्गत 1,45,023 लाभार्थियों का डेटा एम-सेवा ऐप पर किया अपलोड
चंडीगढ़, 16 दिसंबर :-
सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास संबंधी मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार राज्य के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा के अंतर्गत काम करते हुए सामाजिक सुरक्षा विभाग ने माता तृप्ता महिला योजना के अंतर्गत 1,45,023 लाभार्थियों का डेटा एम-सेवा ऐप पर अपलोड किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से मज़बूत करने के लिए पूरी शिद्दत से काम कर रही है और पंजाब सरकार की मुख्य प्राथमिकता राज्य की महिलाओं को आर्थिक मज़बूती प्रदान करना है।
सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास संबंधी मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं के नेतृत्व वाले परिवारों के सशक्तिकरण के लिए माता तृप्ता महिला योजना लागू की गई है। इस सम्बन्धी आंगनवाड़ी वर्करों द्वारा पंजाब राज्य में महिलाओं के नेतृत्व वाले परिवारों का सर्वे किया जा रहा है। महिलाओं के नेतृत्व वाले परिवारों के 1,45,023 लाभार्थियों का डेटा एम-सेवा ऐप पर अपलोड किया जा चुका है।
डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की प्रतिबद्धता के अंतर्गत काम करते हुए महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण सम्बन्धी विभन्न योजनाओं को लागू करना सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए हर संभव कदम उठाएगी।
कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग के कार्यों में पारदर्शिता और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को यथावत लागू करना सुनिश्चित बनाया जाए।