पंजाब सरकार ने कमल किशोर यादव को कमिश्नर-कम-डायरैक्टर सूचना एवं लोक संपर्क के पद पर री-डैजि़गनेट किया

चंडीगढ़, 30 अगस्त 2021
पंजाब सरकार के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा डायरैक्टर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, पंजाब श्री कमल किशोर यादव, आई.ए.एस. (2003) को कमिश्नर-कम-डायरैक्टर सूचना एवं लोक संपेर्क के तौर पर री-डैजि़गनेट किया गया है।
Spread the love