पंजाब सरकार ने मृतक लाभार्थियों के खातों से 28.97 करोड़ रुपए की रिकवरी की

news makahni
news makhani

चंडीगढ़, 12 अप्रैल :-
विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अधीन फंड के तर्कसंगत वितरण को सुनिश्चित बनाते हुए पंजाब सरकार द्वारा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के मृतक लाभार्थियों के बैंक खातों से 28.97 करोड़ रुपए की रिकवरी की गई।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि उन्होंने अपना कार्यभार संभालने के बाद सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को सरकारी खज़ाने की बचत करने के साथ-साथ ज़रूरतमंदों और वास्तविक लाभार्थियों के लिए इन योजनाओं के अंतर्गत निष्पक्ष ढंग से वित्तीय सहायता सुनिश्चित बनाने के लिए सभी योजनाओं की बारीकी से समीक्षा करने के निर्देश दिए थे।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि विभाग ने 1,27,643 मृतक लाभार्थियों के बैंक खातों से 28.97 करोड़ रुपए की वसूली कर यह रकम सरकारी खज़ाने में जमा करवा दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि पंजाब सरकार द्वारा बुज़ुर्गों, विधवाओं, बेसहारा बच्चों और दिव्यांगजनों को 1500 रुपए प्रतिमाह वित्तीय सहायता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि 28.85 लाख लाभार्थियों को प्रतिमाह 432.75 करोड़ रुपए की पेंशन दी जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि कुल 19,47,427 बुढापा पेंशनर, 5,38,010 विधवाएं या बेसहारा महिलाएं, 1,75,135 बेसहारा बच्चे और 2,24,513 दिव्यांग व्यक्ति अपनी मासिक पेंशन का लाभ ले रहे हैं।
अधिक जानकारी देते हुए डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि विभाग को इन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत बजट के रूप में 4420.70 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 4353.64 करोड़ रुपए कुल 28,85,085 लाभार्थियों को बाँटे जा चुके हैं।

 

और पढ़े :-
मुख्यमंत्री द्वारा निजी स्कूलों को किताबें और वर्दी बेचने वाली दुकानों की सूची प्रसारित करने के आदेश

Spread the love