पंजाब सरकार हर वर्ग की भलाई और तरक्की के लिए वचनबद्ध -मुहम्मद गुलाब वाइस चेयरमैन बैंकफिको
लुधियाना, 22 दिसंबर 2021
आज बचत भवन लुधियाना में माननीय मुख्य मंत्री पंजाब स्र. चरनजीत सिंह चन्नी जी की योग्य नेतृत्व हेठ श्री राज कुमार वेरका कैबिनेट मंत्री पंजाब के दिखाई दे-निरदेसें अनुसार हलका गिल के विधायक श्री कुलदीप सिंह वेद, श्री मुहम्मद गुलाब वाइस चेयरमैन बैंकफिको और अधिक डिप्टी कमिश्नर खन्ना श्री सचिव सिंह बल्ल की तरफ से ज़िला लुधियाना के 40 लाभपातरियों को 20 लाख के कर्ज़ माफी के सर्टिफिकेट बाँटे गए।
2022 विधानसभा चुनाव के लिए आप ने 15 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की
विधायक श्री कुलदीप सिंह वैद्य ने कहा कि पंजाब सरकार हर वर्ग की भलाई और तरक्की के लिए वचनबद्ध है। इस मौके श्री मनजीत सिंह हम्बड़ा भी विशेष तौर पर मौजूद थे।
इस मौके श्री मुहंमद गुलाब वाइस चेयरमैन बैंकफिको ने बताया कि पंजाब सरकार ने बैकफिंको की स्थापना साल 1976 में राज की पिछड़ें स्रेणियें और आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्गों का आर्थिक मानक ऊँचा उठाने के मनोरथ के साथ की थी। इस कारपोरेसन की तरफ से स्व रोज़गार स्कीमों के लिए कम ब्याज दरों और कर्ज़े दिए जाते हैं। इस के इलावा पिछड़ें स्रेणियें और कम संख्या वर्ग के विद्यार्थियों को भारत और विदेस में पढ़ाई करन के लिए कर्ज़े दिए जाते हैं।
श्री मुहंमद गुलाब ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब पिछड़ें स्रेणियें भूमि विकास और वित्त कारपोरेसन (बैकफिंको) के 4702 लाभपातरियें को 20 करोड़ 98 लाख रुपए के कर्ज़ माफी राहत दी गई है, जिस के अंतर्गत ज़िला लुधियाना के 347 लाभपातरियों के 1करोड़ 56 लाख के कर्ज़े क्षमा किये गए हैं।
इस मौके करजदारें की तरफ से कहा कि वह कर्ज़ मोड़ने से असमर्थ थे और करोना की बीमारी कारण जो उनके कारोबार ठप्प हो गए थे, जिस करके सरकार की तरफ से जो पिछड़ें स्रेणियें, आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्ग और कम संख्या वर्ग के व्यक्तियों के लिए 50,000 /- रुपए तक दे कर्ज़ क्षमा करके बड़ी राहत दी गई है, जिस के लिए वह पंजाब सरकार का धन्यवाद करते हैं।
इस मौके पर स्र. सतविन्दर सिंह, इनफोरसमैट अफ़सर, मिस नवप्रीत कौर, फील्ड अफ़सर, श्री कुलबीर सिंह, फील्ड सुपरवाइज़र और ओर आदरणिय सज्जन उपस्थित थे।