किसी ने किया पति का सपना पूरा तो कोई महिलाओं को दे रही रोजगार
सिडबी के सहयोग से अमृतसर पहुंचे महिलाओं के तीस सेल्प हेल्प ग्रुप
अमृतसर 11 दिसंबर 2022
और पढ़ें – मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में हॉकी की पुरातन शान बहाल करने का प्रण
हिमाचल के सोलन में आर.एस. फूड प्रोडक्ट के नाम से समूह चलाने वाली नीलम वर्मा ने बताया कि उनके पति का सपना था कि वह न केवल खुद आत्मनिर्भर बनें बल्कि अन्य महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाएं। आज वह अपने पति का सपना पूरा कर रही हैं।वह पाईटैक्स में चटनी, मुरब्बा, आचार आदि लेकर पहुंची हैं।
चंडीगढ़ से यहां पहुंची सुनीता पत्थर से बने गहने लेकर पहुंची हैं।वह तथा उनकी सहयोगी महिलाएं डिमांड के अनुसार पत्थर के गहने बनाकर बेच रही हैं। अमृतसर में प्रीत सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी सिमरन कौर की कहानी संघर्ष भरी रही है। इस अवसर पर सिडबी के महाप्रबंधक बलबीर सिंह तथा सहायक प्रबंधक हिमांशु शरद जयसवाल ने बताया कि सिडबी द्वारा आयोजित किए जा रहे स्वाबलंबन मेलों के माध्यम से महिलाओं तथा पुरूषों के समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि पाईटैक्स में पहुंचे 60 लोगों के समूह को पाईटैक्स में न केवल मंच मुहैया करवाया जा रहा है बल्कि उनके रहने तथा खाने का प्रबंध भी सिडबी द्वारा किया जा रहा है।