कहा, ‘तिरंगा यात्रा’ पंजाब के सभी स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों की श्रद्धांजलि के लिए है
अमृतसर, 15 दिसंबर
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘पंजाब शहीदों की भूमि है। पंजाब कई महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों का जन्म स्थल है। जालंधर में हमारी तिरंगा यात्रा सभी स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को श्रद्धांजलि के लिए है।” केजरीवाल ने बुधवार को अमृतसर के श्री गुरु रामदासजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मीडिया को संबोधित किया, जहां वे जलंधर में होने वाली ‘तिरंगा यात्रा’ के लिए पहुंचे थे।
और पढ़ें :-राजन मेहरा ने पेडा के बोर्ड आफ गवर्नेंस के डायरैक्टर के तौर पर पद संभाला
केजरीवाल ने कहा, पंजाब के लोगों ने हमारे देश की सेवा में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। जब कभी किसी आक्रमणकारियों ने भारत पर हमला करने की कोशिश की तब पंजाब, भारत के लिए एक चट्टान की तरह ढाल बनकर खड़ा रहा है। हमारे देश की आजादी की लड़ाई में पंजाब और पंजाबियों का सबसे ज्यादा योगदान रहा है। पंजाब के वीर आज भी हमारी सीमाओं को बचाते हुए और हमारे देश को सुरक्षित रखते हुए आगे रहकर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने को तैयार रहे हैं। इसलिए पंजाब में तिरंगा यात्रा उन सभी योद्धाओं को नमन करने के लिए है और साथ ही हमारी नई युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को जगाने का साधन है। उन्होंने कहा कि आज का तिरंगा यात्रा पंजाब के बेहतर भविष्य और विकास के लिए समर्पित है।
‘गुरु की नगरी’ अमृतसर पहुंचने पर आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का पंजाब में पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा, वरिष्ठ नेता कुंवर विजय प्रताप सिंह, जीवनजोत कौर, सीमा सोडी, प्रभजोत बराड़, इकबाल सिंह भुल्लर, जगदीप सिंह और अन्य आप नेताओं ने उनका स्वागत किया।