निकारागुआ मानवीय तस्करी मामले की जांच के लिए पंजाब पुलिस द्वारा चार सदस्यों वाली विशेष जांच टीम का गठन

cm bhagwant mann
CM Bhagwant Mann
मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों अनुसार पंजाब पुलिस अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध
एसपी इन्वेस्टिगेशन फ़िरोज़पुर इस विशेष जांच टीम का करेंगे नेतृत्व
चंडीगढ़, 30 दिसंबर 2023
पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान और डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस ( डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के दिशा-निर्देशों और, ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन (बी.ओ.आई.) के डायरैक्टर एल.के.यादव द्वारा आज निकारागुआ मानवीय तस्करी मामले में जांच के लिए चार सदस्यी विशेष जांच टीम ( एस.आई.टी.) का गठन किया गया है।
इस विशेष जांच टीम का नेतृत्व एस.पी. इन्वेस्टिगेशन फ़िरोज़पुर रणधीर कुमार कर रहे है, जबकि इस के तीन सदस्यों में एसीपी सिविल लाईन लुधियाना जसरूप कौर बाठ, डीएसपी इन्वेस्टिगेशन फ़िरोज़पुर बलकार सिंह संधू और डीएसपी हैडक्वाटर पटियाला दलबीर सिंह सिद्धू शामिल है।
एसआईटी को जल्द से जल्द अंतिम रिपोर्ट समर्थ अदालत के पास सौंपने के लिए कहा गया है। इस केस में सहायता के लिए एसआईटी द्वारा किसी अन्य अधिकारी / कर्मचारी का भी सहयोग लिया जा सकता है।
बता दे कि निकारागुआ मानवीय तस्करी मामले संबंधी अलग-अलग अखबारों में खबरें छपीं थी जिसमें 303 भारतीय यात्रियों, जिनमें ज़्यादातर पंजाब और गुजरात के साथ संबंधित थे, को फ़्रांसीसी आधिकारियों द्वारा हिरासत में लिया गया है।
Spread the love