
चन्नी और रंधावा इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ें: डॉ. चीमा
चंडीगढ़/27दिसंबर 2021
शिरोमणी अकाली दल ने आज पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू से कहा है कि वह पंजाब पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ इस्तेमाल की गई गंदी शब्दावली के लिए माफी मांगें।
और पढ़ें :-आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पूर्व मेयर कुलवंत सिंह; भगवंत मान ने पार्टी में कराया शामिल, किया स्वागत
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल के प्रवक्ता डॉ. चीमा ने कहा कि नवजोत सिद्धू द्वारा पंजाब के खिलाफ गंदी शब्दावली पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी तथा गृहमंत्री सुखजिंदर रंधावा इसके मूकदर्शक बनकर बैठें हैं।
उन्होने कहा कि इस मामले में पहले एक डी.एस.पी को बोलना पड़ा तथा अब एस.आई को बोलना पड़ा है।उन्होने कहा कि वर्दी में होते हुए एक शक्तिशाली इंसान के खिलाफ बोलना बहुत मुश्किल होता है, पर इस पुलिस अधिकारी के बयानों से उसके अंदर के गुस्से तथा मानसिक अवस्था समझनी चाहिए।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री को चाहिए कि वह अपने कांग्रेस के नेता को समझाएं कि वर्दीधारी पुलिस के खिलाफ बयानबाजी तथा मनोबल गिराने वाली टिप्पणियों से गुरेज किया जाना चाहिए तथा जो पहले टिप्पणियों की हैं, उन्हे वापिस लेकर पुलिस से माफी मांगनी चाहिए ताकि पुलिस का मनोबल तथा वर्दी की इज्जत कायम रहे।