अपनी सोच को छोटी रखने वाले लोग गुरु साहिब के उपदेश ‘ सो क्यों मंदा आखिए जितु जममेह राजान’ से लें सबक  ‘ – बलवीर रानी सोढ़ी

SODHI
ਸੌੜੀ ਸੋਚ ਵਾਲੇ ਗੁਰੂ ਸਾਹਿਬ ਦੀ ਸਿੱਖਿਆ ‘ਸੋ ਕਿਉ ਮੰਦਾ ਆਖੀਐ ਜਿਤੁ ਜੰਮਹਿ ਰਾਜਾਨ’ ਤੋਂ ਲੈਣ ਸਬਕ-ਬਲਵੀਰ ਰਾਣੀ ਸੋਢੀ
‘धी पंजाब दी हक अपना जानदी ‘ अभियान ने पकड़ी रफ्तार
फिरोजपुर / फाजलिका 28 दिसंबर 2021
पंजाब प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर रानी सोढ़ी के नेतृत्व में ‘धी पंजाब दी हक अपना जानदी ‘ अभियान तेज रफ्तार पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।  जिसके चलते महिला कांग्रेस अध्यक्ष इस अभियान के बारे में महिलाओं को जागरूक करने के लिए पूरे पंजाब में लगातार दौरे कर रही हैं।  आज भी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष बलवीर रानी सोढ़ी ने आगामी विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए फिरोजपुर और फाजिल्का जिलों में बड़ी संख्या में महिलाओं  को संबोधित किया ।

और पढ़ें :-शिक्षा, कल्याण योजनाओं से सम्बन्धित विभागों को नए मतदाताओं की पहचान कर उनका पंजीकरण करवाने की अपील

इस मौके पर महिलाओं को जागरूक करते हुए बलवीर रानी सोढ़ी ने कहा कि आज भी समाज में कई ऐसे लोग हैं जिनकी सोच बहुत संकीर्ण है । उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को गुरु साहिबों की शिक्षाओं से सबक सीखना चाहिए, । गुरु सहबान ने कहा है कि ‘ सो क्यों मंदा आखिए जितु जममेह राजान।  उन्होंने कहा कि फिरोजपुर जिले की महिलाएं अपनी विधायक सतकार कौर से मार्गदर्शन लें । सत्कार कौर ने जिस साहस और ताकत से अपने निर्वाचन क्षेत्र में काम किया है, उसकी वजह से महिलाएं उनसे बहुत कुछ सीख सकती हैं।
इस अवसर पर सरबजीत कौर उपाध्यक्ष कमलजीत कौर प्रखंड अध्यक्ष बलजीत कौर सरपंच मनप्रीत कौर अध्यक्ष बलविंदर कौर अध्यक्ष जिला समन्वयक रूपिंदर बजाज अमरजीत कौर फाजिल्का से पार्षद नमिता सेठिया, डॉ. वेरोनिका महासचिव, सोनिया जिलाध्यक्ष महोदया प्रितपाल कौर अखिल भारतीय मीडिया महासचिव समूह कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद थीं।
Spread the love