पंचायत मंत्री की हाजिऱी में हुई मीटिंग के बाद लिया फैसला
चंडीगड़, 18 नवंबर:
ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आठ जिलों में चल रही कलम छोड़ हड़ताल आज वापस ले ली है।
विभाग के एक प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फतेहगड़ जिले के डिप्टी कमिश्नर और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) के बीच कुछ दिन पहले पैदा हुई गलत फहमी आज राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा की हाजिऱी में दोनों पक्षों के दरमियान बहुत ही सद्भावना वाले माहौल में हुई मीटिंग में दूर हो गई। विभाग के अधिकारियों ने डिप्टी कमिश्नर को भरोसा दिया कि उनको हर सहयोग दिया जायेगा। डिप्टी कमिश्नर ने भी पंचायत विभाग के अधिकारियों को विश्वास दिलाया कि उनको किसी किस्म की कोई दिक्कत नहीं आयेगी।
विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तुरंत काम पर लौट आए हैं।