पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग द्वारा गाँव जलालपुर मामले में एस.एस.पी. होशियारपुर से रिपोर्ट तलब

Chairperson of Commission Mrs Tejinder Kaur
पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग
चंडीगड़, 22 अक्तूबर:
होशियारपुर जि़ले के टांडा के नज़दीक गाँव जलालपुर में एक 6 साल की बच्ची को बलात्कार के बाद आग लगाकर मारने की घटना सम्बन्धी पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने सू-मोटो नोटिस लेते हुए इस मामले में एस.एस.पी. होशियारपुर से रिपोर्ट तलब की है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग की चैयरपर्सन श्रीमती तेजिन्दर कौर ने बताया कि अखबारों के माध्यम से यह मामला उनके ध्यान में आया है जिस पर सू-मोटो नोटिस लेते हुए एस.एस.पी. होशियारपुर से रिपोर्ट 26 अक्तूबर 2020 को रिपोर्ट तलब की है और साथ ही दोषियों के खि़लाफ़ कड़ी कार्यवाही करने के हुक्म दिए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने आयोग के मैंबर प्रभदयाल रामपुर को तारीख़ 23 अक्तूबर 2020 को पीडि़त के साथ मिलकर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।
Spread the love