चंडीगढ़, 22 जुलाईः
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने 75वां स्वतंत्रता दिवस ‘आज़ादी का अमरुत महोत्सव’ विषय के तहत मनाने के लिए समूह स्कूल मुखियों को हुक्म जारी कर दिए हैं।
इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के सम्बन्ध में 9 अगस्त से 15 अगसते तक स्कूलों में ऑनलाइन लेख, पेंटिंग, गीत, कविता, पोस्टर बनाने और भाषण मुकाबले करवाने के निर्देश जारी किये गए हैं। ये मुकाबले स्वतंत्रता संघर्ष से संबंधित घटनाओं और देशभक्तों के योगदान के बारे में आयोजित करवाए जाएंगे। इन मुकाबलों में विजेता विद्यार्थियों को स्कूल स्तर पर सम्मानित करने के लिए भी स्कूल मुखियों को कहा गया है। गौरतलब है कि भारत सरकार के ‘आज़ादी का अमरुत महोत्सव’ के विषय अधीन पिछले 75 हफ़्तों में स्कूल शिक्षा विभाग ने इस तरह के कई मुकाबले करवाए हैं।