स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के प्रशिक्षण के लिए अनुदान जारी

चंडीगढ़, 22 मार्चः

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने 12वीं कक्षा के दो सौ विद्यार्थियों का प्रशिक्षण करवाने के लिए पाँच लाख का अनुदान जारी कर दिया है।
इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस साल 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को उनकी रूचि के अनुसार अलग-अलग कंपनियों में अपरेंटिसशिप प्रशिक्षण दिया जाना है। यह प्रशिक्षण दो महीने का होगा। ट्रेनिंग के दौरान विभाग द्वारा प्रति माह प्रति विद्यार्थी 1250 रुपए स्टाईपेंड दिया जायेगा। इस दौरान कंपनी द्वारा भी प्रति विद्यार्थी 1250 रुपए दिए जाएंगे। इस तरह प्रत्येक विद्यार्थी को प्रति माह 2500 रुपए मिलेंगे। प्रवक्ता के अनुसार विद्यार्थियों को यह प्रशिक्षण उनकी वार्षिक परीक्षा मुकम्मल होने के बाद दी जायेगी। इसलिए स्कूल मुखियों को विद्यार्थियों से सहमति फार्म भरवाने के लिए कहा गया है।
प्रवक्ता के अनुसार अपरेंटिसशिप के दो महीने पूरे होने के बाद भी कंपनी और विद्यार्थी के आपसी तालमेल के आधार पर यह अपरेंटिसशिप आगे और बढ़ाई जा सकती है परन्तु इसके लिए कंपनी को ही विद्यार्थी को 2500 रुपए प्रति माह स्टाईपेंड देना होगा।

Spread the love