चार जोनों में लगाई जाएंगी वर्कशॉप
चंडीगढ़, 7 दिसम्बर:
सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चा गोद लेने (अडॉपशन) सम्बन्धी जागरूकता फैलाने के लिए प्रशिक्षण-कम-वर्कशॉप लगाई जाएंगी, जिसमें आम लोगों को बच्चा गोद लेने सम्बन्धी जागरूक किया जायेगा।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि देश में कानूनी प्रक्रिया के द्वारा बच्चा ‘हिंदु अडॉपशन एंड मेनटेनेंस एक्ट 1956’ और ‘जुवेनाईल जस्टिस (केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन) एक्ट 2015 के अंतर्गत गोद लेने का उपबंध है परन्तु दोनों कानून होने के बावजूद बच्चों को ग़ैर कानूनी ढंग से गोद लिया जा रहा है, जिसके मद्देनजऱ आम लोगों को बच्चा गोद लेने सम्बन्धी जागरूक करने के लिए विभाग की तरफ से चार ज़ोनों जिला एस. बी. एस. नगर, पटियाला, बठिंडा और जालंधर में प्रशिक्षण-कम-वर्कशॉप लगाई जा रही हैं।
वर्कशॉपों की समय सारणी और स्थानों बारे जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि पहली वर्कशॉप 10 दिसंबर 2019 को के. सी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन गेट नं. 2 करियाम रोड, एस. बी. एस. नगर में लगाई जायेगी, जिसमें जिला गुरदासपुर, रूपनगर, होशियारपुर और एस. बी. एस. नगर के लोग शामिल हो सकते हैं। इसी तरह दूसरी वर्कशॉप 16 दिसंबर 2019 को थापर यूनिवर्सिटी, आदर्श नगर, भादसों रोड पटियाला में लगाई जायेगी, जिसमें जिला संगरूर, पटियाला, एस. ए. एस. नगर, फतेहगढ़ साहिब और बरनाला के लोग शामिल हो सकेंगे जबकि तीसरी वर्कशॉप 20 दिसंबर 2019 को बठिंडा में छाबड़ा पैलेस, बैकसाईड स्पोर्टस स्टेडियम में लगाई जा रही है, जिसमें जिला बठिंडा, फिऱोज़पुर, फरीदकोट, फाजिल्का, श्री मुक्तसर साहिब और मानसा के लोग सम्मिलन कर सकेंगे। इसके अलावा 26 दिसंबर 2019 को रैड क्रॉस भवन, लाजपत नगर जालंधर में चौथी वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिला कपूरथला, जालंधर, अमृतसर, तरनतारन, पठानकोट, लुधियाना और मोगा के लोग शामिल होकर अडॉपशन सम्बन्धी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि अडॉपशन सम्बन्धी जानकारी हासिल करने के इच्छुक व्यक्ति इन वर्कशॉपों में शामिल होने के लिए निर्धारित तारीख़ से दो दिन पहले अपने जिले के प्रोग्राम अफ़सर या जिला बाल सुरक्षा अफ़सर के साथ ईमेल आई. डी. या टैलिफ़ोन पर संपर्क करके रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, जिसके लिए कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी। प्रवक्ता ने बताया कि जिला एस.बी.एस नगर में लगाई जा रही वर्कशॉप में शामिल होने के लिए ईमेल आई.डी. स्रष्श्चशह्यड्ढह्यठ्ठड्डद्दड्डह्म्००७ञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व, फ़ोन नंबर 8360717091, 9855972701, पटियाला में लगाई जा रही वर्कशाप में शामिल होने के लिए स्रष्श्चश.श्चड्डह्लद्बड्डद्यड्डञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व, फ़ोन नंबरों 9530878952, 9914559208, बठिंडा में लगाई जा रही वर्कशॉप में शामिल होने के लिए स्रष्श्चशड्ढड्डह्लद्धद्बठ्ठस्रड्डञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व, फ़ोन नंबरों 9780599045, 8847039270 और जालंधर में लगाई जा रही वर्कशॉप में शामिल होने के लिए स्रष्श्चशद्भड्डद्य२०१६ञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व, फ़ोन नंबरों 8968383028 और 8283080250 पर संपर्क करके रजिस्ट्रेशन करवाई जा सकती है।