पंजाब स्टेट दीवाली बंपरः करोड़ों रुपए के इनामों के साथ ज़िंदगी रौशन करने का सुनहरी अवसर

 
4 करोड़ रुपए का पहला इनाम बिकी हुई टिकटों में से ही निकाले जाने की गारंटी
चंडीगढ़, 20 अक्तूबरः
पंजाब स्टेट डियर राखी बंपर-2021 की बड़ी सफलता के बाद अब पंजाब स्टेट लॉटरीज़ विभाग लोगों के लिए दीवाली बंपर-2021 लेकर आया है। इस बंपर का पहला इनाम 4 करोड़ रुपए है।
विभाग के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 4 करोड़ रुपए का पहला इनाम दो-विजेताओं (प्रत्येक विजेता को 2 करोड़ रुपए) को दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि पहला इनाम सार्वजनिक तौर पर बिकने वाली टिकटों में से ही निकाला जायेगा।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि बंपर के दूसरे इनाम की राशि 1 करोड़ रुपए है, जबकि 90 लाख रुपए का तीसरा इनाम 1000 विजेताओं को (प्रत्येक विजेता को 9000 रुपए) दिया जायेगा। 70 लाख रुपए का चौथा इनाम 1000 विजेताओं को (प्रत्येक को 7000 रुपए) दिया जायेगा। इसके साथ ही 1 करोड़ रुपए का पाँचवाँ इनाम 2000 विजेताओं (प्रत्येक को 5000 रुपए) को दिया जायेगा। इसके अलावा, दीवाली बंपर में और भी बहुत से आकर्षक इनाम दिए जाएंगे, जिनकी कुल कीमत करोड़ों रुपए बनती है। इस बंपर के एक टिकट की कीमत 500 रुपए है।
प्रवक्ता ने बताया कि बंपर का ड्रॉ 8 नवंबर, 2021 को निकाला जायेगा। लोगों के भारी उत्साह को देखते हुए लॉटरीज़ विभाग ने दीवाली बंपर में आकर्षक इनाम शामिल किये हैं जिससे विजेताओं के लिए त्योहार की खुशियां और उत्साह को और अधिक बढ़ाया जा सके।
Spread the love