प्रत्येक वर्ष करवाया जायेगा पंजाब राज्य युवामेला-राणा सोढी

मेले सम्बन्धी कॉफी टेबल बुकरिलीज़; मेले को सफल बनाने वाले मुलाजि़म और विभिन्न शख्सियतों का सम्मान
पटियाला की खेल यूनिवर्सिटी में नयी खेल तकनीकें और विषय पढ़ाए जाएंगे
खिलाडिय़ों को अब तक 25 करोड़ रुपए की इनामी राशि बाँटी
खिलाडिय़ों के लिए 3 प्रतिशत नौकरियाँ आरक्षित की
चंडीगढ़, 6 मार्च:
पंजाब के खेल, युवा सेवाएं और एन.आर.आई. मामलों संबंधी मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने कहा है कि पंजाब राज्य युवा मेले को सालाना समारोह बनाया जायेगा। इसमें प्रत्येक वर्ष न सिफऱ् अन्य गतिविधियां शामिल होंगी, बल्कि अधिक से अधिक नौजवानों को साथ जोड़ा जायेगा।
यहाँ पंजाब भवन सैक्टर-3 में आज पंजाब राज्य युवा मेले सम्बन्धी ‘कॉफी टेबल बुक’ रिलीज़ करने के मौके पर राणा गुरमीत सिंह सोढी ने बताया कि यह मेला सफलता के नये मानक स्थापित कर गया। मेले में 23 हज़ार के करीब नौजवान शामिल हुए, जो गाँवों और क्लबों से सम्बन्धित थे। खिलाडिय़ों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार द्वारा की जा रही कोशिशों संबंधी बताते हुए उन्होंने बताया कि सरकार ने 3 प्रतिशत सीटें खिलाडिय़ों के लिए आरक्षित रखी गई हैं जिससे खिलाडिय़ों को किसी भी तरह की मुश्किल का सामना न करना पड़े।
खेल मंत्री ने बताया कि पटियाला में स्थापित की जा रही महाराजा भुपिन्दर सिंह अंतरराष्ट्रीय खेल यूनिवर्सिटी स्थापित की गई है, जिसमें कक्षाएं शुरू हो गई हैं, जब कि यूनिवर्सिटी के लिए 100 एकड़ ज़मीन खऱीदी गई है। उन्होंने बताया कि यह यूनिवर्सिटी जहाँ नवीनता की मिसाल होगी, वहीं इसमें स्पोर्टस साइंस, साईकोलॉजी, स्पोर्टस इंजरीज़, स्पोर्टस बिजऩेस मैनेजमेंट जैसे विषयों की पढ़ाई करवाई जायेगी। उन्होंने इस यूनिवर्सिटी में नये विषय और नया बुनियादी ढांचा स्थापित करने के लिए इंग्लैंड की लोफरबोरो यूनिवर्सिटी का दौरा किया था। अब उन तकनीकों को इस यूनिवर्सिटी में भी अपनाया जायेगा।
राणा सोढी ने कहा कि आज के दौर में खेल के साथ कई अन्य विषय जुड़ गए हैं, जिनमें खिलाडिय़ों का मनोवैज्ञानिक तौर पर प्रशिक्षण सबसे अहम है क्योंकि इसके बिना खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने सामथ्र्य के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकते। खेल के साथ ही नौजवानों की शक्ति को सही दिशा में लगाया जा सकता है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पंजाब और देश का नाम चमकाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पंजाब के खिलाडिय़ों को उत्साहित करने के लिए अब तक 21 करोड़ रुपए के कैश अवॉर्ड बाँटे जा चुके हैं, जो पूरे देश में सबसे अधिक है। इस मौके पर उन्होंने खेल विभाग, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के मेहनती मुलाजि़मों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाने वाली शख्सियतों का सम्मान किया।
इस मौके पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम संधू, खेल विभाग के डायरैक्टर संजय पोपली, यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. आर.एस. बावा, खेल विभाग के डिप्टी डायरैक्टर करतार सिंह, डिप्टी डायरैक्टर कमलजीत सिंह सिद्धू और सहायक डायरैक्टर चरनजीत सिंह उपस्थित थे।
Spread the love