विधान सभा स्पीकर के नेतृत्व में पंजाब विधान सभा के कम्प्यूट्राइजेशन और डिजीटाईजेशन का जायज़ा

चंडीगढ़, 7 जनवरीः- 

पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां की अध्यक्षता अधीन हुई पंजाब विधान सभा को कम्प्यूट्राईजेशन और डिजीटाईजेशन करने सम्बन्धी उच्च स्तरीय कमेटी की मीटिंग के दौरान अलग-अलग विभागों को यह कार्य जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए गए।

आज विधान सभा सचिवालय स. संधवां की अध्यक्षता अधीन विधान सभा के कम्प्यूट्राईजेशन और डिजीटाईजेशन करने सम्बन्धी उच्च स्तरीय कमेटी की जायज़ा मीटिंग में संसदीय कार्य मंत्री इन्दरबीर सिंह निज्जर, लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ, सहित अलग-अलग विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।

इस जायज़ा मीटिंग के दौरान पंजाब विधान सभा की कम्प्यूट्राइजेशन और डिजीटाईजेशन करने सम्बन्धित कमेटी को अधिकारियों ने बताया कि इस काम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इस काम को दो महीनों में मुकम्मल कर लिया जायेगा।

 

और पढ़ें :- एनसीएससी ने पुलिस महानिदेशक पंजाब को आईएएस  जसप्रीत तलवार को गिरफ्तार कर आयोग के समक्ष 17 जनवरी को पेश करने को कहा

Spread the love