चंडीगढ़, 10 अक्तूबर:
पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने श्री गुरु राम दास जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर लोगों को बधाई दी।
आज यहाँ अपने संदेश में श्री संधवां ने कहा कि चौथे गुरू श्री राम दास जी ने पवित्र शहर अमृतसर की बुनियाद रखी, जहाँ बड़ी संख्या में संगत रोज़ाना श्री हरिमन्दिर साहिब के दर्शन करती है। श्री गुरु राम दास ने 638 शब्दों की रचना की। श्री गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज उनकी वाणी में बिना किसी लिंग, जाति, रंग और नसल भेदभाव के मानवता की निस्वार्थ सेवा का संदेश दिया है। उन्होंने सादा जीवन, उच्च नैतिक-मुल्यों और ऊँची सोच अपनाने पर ज़ोर दिया।
श्री संधवां ने लोगों को श्री गुरु राम दास जी की वाणी पर चलने और आपसी प्रेम-प्यार, सद्भावना और भाईचारे के साथ जीवन जीने की अपील की। इसी दौरान पंजाब विधान सभा के डिप्टी स्पीकर स. जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने भी श्री गुरु राम दास जी के प्रकाश पर्व पर लोगों को बधाई दी है और उनको गुरू साहिब की शिक्षाओं पर चलने की अपील की है।